लखनऊ- गांवों में सोलर लाइटों की स्थापना करने में तेजी आएगी। इसके लिए शासन स्तर से उसकी दूसरी और तीसरी किस्त के रूप में 11.25 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इस योजना के तहत पांच करोड़ 62 लाख रुपये की प्रथम किस्त मई माह में ही जारी की जा चुकी थी।
शासन द्वारा निदेशक, उप्र नवीन एवं नवीनीकरणीय विकास अभिकरण को जारी पत्र में कहा गया है कि ऊर्जा विकास अभिकरण उत्तर प्रदेश को अनुदान संख्या-70 के अंतर्गत बाबू जी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के अंतर्गत सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना में कुल 2250 लाख रुपये जारी होने थे। इसमें प्रथम किश्त के रूप में 562.50 लाख रुपये की स्वीकृति 10 मई को ही दी जा चुकी थी। उसकी दूसरी और तीसरी किश्त के रूप में 11.25 करोड़ रुपये व्यय करने की अनुमति राज्यपाल ने दे दी है।
इसके साथ ही कहा गया है कि यह धनराशि उसी मद में खर्च की जाएगी, जिसके लिए यह स्वीकृत किया गया है। कार्य में प्रयोग की जाने वाली सामग्री और उपकरणों का क्रय सुसंगत स्टोर परचेज नियमों तथा आदेशों के अंतर्गत किया जाएगा। पुनरावृत्ति से बचने के लिए कार्य की वीडियोग्राफी भी करायी जाए। यह बता दें कि बाबू जी कल्याण सिंह योजना के तहत गांवों और छोटे कस्बों को सोलर लाइटों के माध्यम से उजाला किया जाना है। इसके अंतर्गत चयनित गांवों में सोलर लाइटों को लगाया जाना था।