जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक और आतंकवादी को मार गिराया है। इसके साथ नरला गांव में पिछले दो-तीन दिन से जारी मुठभेड़ में अबतक दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
जम्मू के पीआरओ (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस 7 सितंबर से इन दोनों आतंकवादियों पर नज़र रखे हुए थी। उन्होंने कहा कि 12 सितंबर को भारी गोलीबारी में जिले के नारला इलाके में एक आतंकवादी को मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण मौसम और इलाके के बावजूद आज बुधवार को दूसरे आतंकी को भी ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने महत्वपूर्ण जंगी भंडार जब्त कर लिए हैं। मुठभेड़ में घायल पुलिस के एसपीओ ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।