विमान निर्माता कंपनी एयरबस ने भारत के लिए C-295 टैक्टिकल मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन तैयार किया, जिसे बुधवार को भारत को सौंपा गया। इससे अब भारतीय वायुसेना की ताकत और बढ़ गई है। बता दें कि एयरफोर्स चीफ एयर मार्शल वी आर चौधरी इस समय स्पेन के सेवील शहर में मौजूद हैं।
दरअसल भारत सरकार ने एयरबस के साथ 56 एयरक्राफ्ट के लिए सौदा किया है। इस सौदे में शामिल 40 विमानों को भारत में तैयार किया जाएगा। विमान को तैयार करने के लिए एयरबस ने टाटा ग्रुप के साथ करार किया है। अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के 48 महीनों के अंदर स्पेन से 16 विमान फ्लाई-अवे स्थिति में भारत को सौंपे जाएंगे। यह अपनी तरह की पहली परियोजना है, जिसमें एक निजी कंपनी द्वारा भारत में सैन्य विमान का निर्माण किया जाएगा। सभी 56 विमानों में स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट लगाया जाएगा। विमान में सैनिकों और कार्गो के पैरा ड्रॉपिंग के लिए एक पिछला रैंप दरवाजा है।