पुणे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक आज यानि 14 सितंबर से शुरू होगी। इसमें RSS प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी शामिल होने की संभावना है। समन्वय बैठक में देश की सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर चर्चा होगी।
RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मोहन भागवत के अलावा संघ महासचिव दत्तात्रेय होसबले भी बैठक में शामिल होंगे। इसमें देश के प्रमुख मुद्दों के अलावा एनवायरनमेंट फ्रेंडली लाइफ स्टाइल, लाइफ-वेल्यू बेस्ड फैमिली सिस्टम सहित कई विषयों पर बातचीत होगी। सुनील आंबेकर ने बताया कि RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक हर साल होती है। इसमें RSS से जुड़े संगठन समान उद्देश्य और लक्ष्य को लेकर काम करते हैं। बैठक में सामूहिक कार्यों पर भी चर्चा होती है।