पुणे में तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक हुई। इस बैठक की शुरुआत गुरुवार को सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत माता की फोटो की पूजा से की। बैठक में संघ के 36 संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए।
बैठक में वर्तमान राष्ट्रीय और सामाजिक स्थिति, शिक्षा, सेवाओं, अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। पर्यावरण, सामाजिक समरसता और संगठन विस्तार पर भी चर्चा हुई। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने कहा कि पिछले साल ऐसी बैठक छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई थी। ऐसी एक और बैठक नवंबर में गुजरात के भुज में होगी।