इस इंटरनेशनल फैशन शो ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया
लद्दाख- लद्दाख में 19024 फीट की ऊंचाई पर 16 देशों की सुंदरियों ने कैटवॉक कर अपनी अदाओं के जलवे दिखाए। दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल रोड उमलिंग ला पर हुए इस इंटरनेशनल फैशन शो ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।
लद्दाख आर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट एलायंस ने एल.ए.एच.डी.सी. लेह और बी.आर.ओ. के सहयोग से मोटरेबल रोड उमलिंग ला पर इंटरनेशनल फैशन रनवे-2023 का आयोजन किया गया। 19,024 फीट की ऊंचाई पर फैशन शो के रैंप पर 16 देशों की सुंदरियों ने कैटवॉक किया और दुनिया भर में अपनी सुंदरता का प्रदर्शन किया। मॉडलों ने रेशम के बने कपड़े पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। लद्दाख की पारंपरिक पोशाक और पश्मीना इस फैशन शो का प्रमुख आकर्षण रहा।
लद्दाख में 19024 फीट की ऊंचाई पर हुए इस फैशन शो ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। कार्यक्रम के समापन के बाद उमलिंग ला में बुद्ध प्रतिमा स्थापित करने की आधारशिला रखी गई। कार्यकारी पार्षद आर.डी.डी. एल.ए.एच.डी.सी. लेह ताशी नामग्याल याकजी ने कहा कि यह बुद्ध प्रतिमा सीमा पर विश्व शांति का उदाहरण स्थापित करेगी। इस तरह के आयोजन मुख्य रूप से सीमा पर्यटन को मजबूत करने और चांगथांग घाटी के जनजातीय लोगों के लिए रिवर्स माइग्रेशन के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अब विदेशी पर्यटकों को चीन की सीमा से लगे पूर्वी लद्दाख में जाने और रात बिताने की अनुमति दी गई है। पर्यटकों ने क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास में बी.आर.ओ. यानि बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के प्रयासों की अत्यधिक सराहना की। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ वर्षों में बी.आर.ओ. ने दुर्गम सीमावर्ती क्षेत्रों में, विशेष रुप से चीन सीमा पर राज्यमार्गों का निर्माण किया है, जिससे पड़ोसी देश घबराया हुआ है।
laddakh-beauty-music-contest