Shravasti News: श्रावस्ती में सोमवार रात को करीब 11:30 बजे कोतवाली भिनगा पुलिस और सिरसिया एवं क्राइम ब्रांच पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर शाहपुर शिवदिन के जंगल में छह शातिर गोवंश तस्करो को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर गोवंश तस्करों के पैर में गोली लगी है। जबकि इस दौरान प्रभारी निरीक्षक भिनगा और थानाध्यक्ष सिरसिया के बुलेट प्रूफ जैकेट में गो तस्करों द्वारा तमंचे से की गई फायर जा लगी।
श्रावस्ती में पुलिस की गोवंश तस्करों से मुठभेड
सिरसिया में रात करीब 11:30 बजे पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम की सूचना पर शाहपुर शिवदिन के जंगल में छह शातिर गोवंश तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सलीम पुत्र नुरुल सलाम भरथा रोशनगढ़ थाना मल्हीपुर श्रावस्ती, आंधी उर्फ नसरुद्दीन पुत्र कादिर अली निवासी बढ़ई पुरवा थाना मल्हीपुर श्रावस्ती, सहीम पुत्र अब्दुल अमीन निवासी जानकी नगर थाना भिनगा श्रावस्ती, छोटन उर्फ इकबाल पुत्र नन्हें खान निवासी नबीनगर कोतवाली भिनगा श्रावस्ती, शहजाद उर्फ सैय्यद बग्गा पुत्र मोहर्रम अली निवासी बढ़ईपुरवा थाना मल्हीपुर श्रावस्ती, सुफियान पुत्र इस्लाम निवासी नबीनगर थाना भिनगा श्रावस्ती को गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मियों को लगी गोली
इस मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर गोवंश तस्करों के पैर में पुलिस की गोली लगी है। इनके कब्जे से 5 तमंचा (3 तमंचा 12 बोर, 2 तमंचा 315 बोर) और 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 3 खोखा कारतूस 12 बोर व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर और 3 जिंदा कारतूस 12 बोर, 5 चाकू, 1 बोगदा (लकड़ी), 4 राशि गोवंश, तराजू बाट, 4 बोरी आदि गोवध करने में प्रयुक्त उपकरण मौके से बरामद हुए हैं। जबकि इस मुठभेड़ के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा और थानाध्यक्ष सिरसिया के बुलेट प्रूफ जैकेट में गो तस्करों द्वारा तमंचे से की गई फायर से गोली जा लगी, जिसमें वह दोनों पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए है।
ये भी पढ़े: न्यूज़क्लिक पर पर जांच एजेंसियों का
“क्लिक” कई पत्रकारों के घर छापे, UAPA के तहत कार्रवाई