चीन के हांगझू शहर में हो रहे Asian Games 2023 लगातार भारत एक के बाद एक मेडल चटका रहा है। भारत की पुरुष कंपाउंड टीम ने गुरुवार को एशियाई खेलों (Asian Games 2023 Archery) में भारत को 21वां गोल्ड मेडल दिलाया है। अभिषेक वर्मा, ओजस देवतले और प्रथमेश जावकर की भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ 235-230 की जीत के बाद एक और तीरंदाजी गोल्ड मेडल हासिल किया।
बता दें, पहले सेट से ही भारत ने गेम पर अपना कब्जा बना लिया। पहले सेट में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और पहला सेट 55-58 से जीत लिया। लेकिन बाद में दूसरे सेट में कोरिया ने मैच में वापसी की और 59-58 से सेट जीत लिया। तीसरे सेट में एक बार फिर भारतीय तिकड़ी ने सेट पर कब्ज़ा जमाया और 57-59 से सेट जीत लिया। (Asian Games 2023 Archery) अंतिम और आखिरी सेट में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और पूरे 10 अंक हासिल किए।
बता दें, इससे पहले गुरुवार को, भारत ने क्वार्टर फाइनल मैच में भूटान के तंदिन दोरजी, खेंड्रुप और यूनटेन जामत्शो के खिलाफ 221-235 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। तीरंदाजी कंपाउंड पुरुष टीम ने सेमीफाइनल मैच में चीनी ताइपे के चेंग-वेई चांग, चीह-लुन चेन और चेंग-जुई यांग को 224-235 से हराया।
कल ज्योति, अदिति और परनीत ने महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा में जीता था गोल्ड
वहीं, इससे पहले दिन में, भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति गोपीचंद और परनीत कौर ने चीनी ताइपे की यी-ह्सुआन चेन, आई-जौ हुआंग और लू-यूं वांग को 230-229 से हराकर महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता।
भारत ने अबतक जीते 84 मेडल
तीरंदाजी कंपाउंड पुरुष टीम के ईवेंट में गोल्ड मेडल के साथ, भारत अब कुल 84 मेडल्स के साथ 4th स्थान पर है, जिसमें 21 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : Asian Games 2023 Archery; ज्योति-ओजस ने गोल्ड मेडल पर साधा निशाना, भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत