चीन के हांगझू शहर में चल रहे Asian Games में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को जापान को 5-1 से हराकर एशियाई खेलों (Asian Games) में गोल्ड मेडल अपना नाम किया। एशियाई खेलों में भारत का यह 22वां गोल्ड मेडल था। भारत के लिए हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो (32वें और 59वें मिनट), मनप्रीत सिंह (25वें मिनट), अमित रोहिदास (36वें मिनट) और अभिषेक (48वें मिनट) ने 1-1 गोल किये।
गेम के शुरुआती दौर में दोनों टीमों ने रक्षात्मक रूप में प्रदर्शन करती दिखीं, फलस्वरूप पहला क्वार्टर गोल रहित समाप्त हुआ। मैच का पहला गोल दूसरे क्वार्टर में आया, जब मैच के 25वें मिनट में मनप्रीत सिंह ने बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। मिड गेम तक भारतीय टीम 1-0 से आगे रही।
मिड गेम के बाद भारतीय टीम ने (Asian Games) आक्रामक रूख अपनाया और मैच के 32वें मिनट में भारतीय टीम को पेनल्टीकॉर्नर मिला, जिसे हरमनप्रीत सिंह ने गोल में बदलकर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी। मैच के 36वें मिनट में अमित रोहिदास ने एक और बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत को 3-0 से आगे कर दिया। मैच के 48वें मिनट में हार्दिक सिंह के पास पर अभिषेक ने भारत के लिए चौथा गोल किया। 51वें मिनट में जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार तनाका सेरेन ने गोल कर जापान का खाता खोला।
मैच खत्म होने से कुछ समय पहले भारत को पेनल्टीकॉर्नर मिला और इस बार हरमनप्रीत सिंह ने मैच का अपना दूसरा और भारत के लिए पांचवां गोल किया और स्कोर 5-1 हो गया, और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने न केवल गोल्ड मेडल जीता, बल्कि पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। इस गोल्ड के साथ ही भारत ने एशियाई खेलों (Asian Games) में अब तक 95 मेडल्स जीत लिये हैं, जिनमें 22 गोल्ड, 34 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : BHARAT@AsianGames; भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची