हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड (SAvsNED) के बीच खेले जाने वाले ICC ODI World Cup के लीग मैच पर मौसम खलल डाल सकता है। मैच से एक दिन पहले हुई भारी बारिश ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन HPCA सहित क्रिकेट प्रेमियों के चेहरों पर मायूसी ला दी है। हालांकि HPCA का मानना है कि यह मैच पूर्व में हुए दो मैचों की तरह ही पूरा होगा।
धर्मशाला में ICC ODI World Cup के लीग मैच से एक दिन पहले बारिश होने से इस मैच के होने पर संकट की चर्चा शुरू हो गई है। सोमवार को अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद सुबह से ही तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होती रही जिससे HPCA को मैदान को कवर करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद बारिश थम गई जिससे हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन HPCA ने भी थोड़ा राहत की सांस ली है।
IMD की मानें तो मंगलवार को मैच वाले दिन भी धर्मशाला में दोपहर तक मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान बारिश की भी संभावना बनी हुई है। हालांकि मैच दोपहर बाद दो बजे से शुरू होना है इसलिए तबतक मौसम के साफ होने की उम्मीद है।
HPCA के सूचना प्रभारी मोहित सूद ने जानकारी दी कि बेशक मौसम ने करवट बदली है लेकिन कल दोपहर बाद धर्मशाला में मैच होना है। ऐसे में तब तक मौसम साफ रहेगा और यह मैच अन्य मैचों की तरह पूरा होगा। गौरतलब है कि मंगलवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन HPCA के धर्मशाला क्रिकेट मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड (SAvsNED) के बीच विश्व कप का लीग मैच खेला जाना है। धर्मशाला को मिले पांच मैचों में से यह तीसरा मैच है।
धर्मशाला में 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलेगी इंडिया
ICC ODI World Cup के धर्मशाला में 22 अक्टूबर को सबसे अहम मैच होगा। इस दिन टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ अपना लीग मैच खेलने के लिए उतरेगी। धर्मशाला में इस मैच को लेकर HPCA सहित क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह है।
पहाड़ियों पर ताजा हिमपात से मैच में दिखेगा खूबसूरत नजारा
विश्व के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में से एक धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम से सामने दिखने वाली धौलाधार की पहाड़ियों पर सोमवार को एक बार फिर बर्फ की सफेद बिछ गई है। इससे ठंड बढ़ गई है। वहीं स्टेडियम और धौलाधार की बर्फ से ढकी पहाड़ियों की खूबसूरती टीवी पर मैच देखने वाले दर्शकों के लिए भी आर्कषण का केंद्र रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: ODI WorldCup: भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को दी शिकस्त, 7 विकेट से हराया