पुणे में खेले गए वनडे विश्वकप के रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की ये लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। कोहली को मैच खत्म होने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया।
ये भी पढ़ें- मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उज्बेकिस्तान की यूनिवर्सिटी के बीच MoU साइन
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 257 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 41.3 ओवर्स में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज कोहली ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया और भारत को जीत दिलाई। विराट ने 97 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान विराट ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 256 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 66 रन लिटन दास ने बनाए। वहीं, तंजीद हसन ने 51 रन की पारी खेली। अंत में महमुदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
वहीं, भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने टीम के लिए 88 रन का योगदान दिया। रोहित ने 40 गेंदों में 48 रन बनाए और हसन महमूद ने उनको आउट किया। इसके बाद गिल भी अपना अर्धशतक पूरा कर चलते बने। उन्होंने 53 रन की पारी खेली।
फिर आए विराट कोहली ने जिम्मा संभाला और टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया। विराट ने अपने वन-क्रिकेट का 48वां शतक लगाया। भारतीय टीम को जीत दिलाने में कोहली का साथ केएल राहुल ने बखूबी निभाया। राहुल ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली। बांग्लादेश के लिए गेंदबाज मेहदी हसन ने दो और हसन महमूद ने एक विकेट लिया।