औरैया में झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद नाराज़ परिजनों ने शव को रखकर जमकर हंगामा काटा। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी उपेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें- देव दीपावली पर खास तैयारी, गोरखपुर में देसी गायों के गोबर से बने ‘हवन दीप’ से रोशन होगी काशी नगरी
मामला अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के जानिस नगर गांव का बताया जा रहा है। यहां अटसू चौकी क्षेत्र के बेरी कपरिया गांव के रहने वाले अर्जुन सिंह राजपूत की पत्नी शारदा देवी बीते कुछ दिनों से खांसी, जुकाम और वायरल से पीड़ित थीं। शनिवार की शाम वह जानिस नगर गांव स्थित शगुन मेडिकल स्टोर पर अपने पुत्र श्याम बाबू के साथ दवा लेने आई थी। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उसे कोई दवा बता दी। दवा खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई।
इसके बाद उस व्यक्ति ने महिला को इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी। परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने के कारण शारदा देवी की हालत बिगड़ी और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। परिजनों ने व्यक्ति पर गलत इंजेक्शन लगवाने का आरोप लगाया। महिला की मौत हो जाने के बाद परिजन शव को मेडिकल स्टोर के सामने रखकर हंगामा करने लगे।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीएचसी अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार, कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने जांच पड़ताल करते हुए हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझाया। उपजिलाधिकारी राकेश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से इस बारे में जानकारी की।
कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृतक शारदा देवी के पुत्र श्याम बाबू की ओर से आरोपी व्यक्ति उपेंद्र सिंह के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर मामला पंजीकृत किया गया है। उपेंद्र को पूछताछ के लिए हिरासत में भी ले लिया गया है। वही मेडिकल स्टोर को सीज़ कर दिया गया है।