उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाए जाने पर तत्कालीन प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्होंने बलिदान हुए निहत्थे कारसेवकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने भी ट्वीट कर कारसेवकों के बलिदान दिवस पर नमन किया है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा कि 02 नवम्बर 1990 की सुबह अयोध्या के हनुमान गढ़ी के सामने लाल कोठी की सकरी गली से जा रहे निहत्थे कारसेवकों पर तत्कालीन प्रदेश सरकार के आदेश पर गोलियां चलाईं गयीं। इसमें कई कारसेवक शहीद हो गये। आज उन सभी कारसेवकों के अमर बलिदान के लिए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
उप मुख्यमंत्री ने दूसरी पोस्ट में लिखा कि श्रीराम मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले राम कोठारी और शरद कोठारी (कोठारी बंधुओं) के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी श्री राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राण न्योछावर करने वाली अमर बलिदानियों को नमन किया है। उन्होंने अपने X हैन्डल पर लिखा कि 02 नवंबर 1990 की सुबह अयोध्या के हनुमानगढ़ी के सामने लाल कोठी की सकरी गली से जा रहे निहत्थे कारसेवकों पर तत्कालीन प्रदेश सरकार के आदेश पर गोलियां चलाईं गयीं। इसमें कई कारसेवक शहीद हो गए। आज उन सभी कार्यसेवकों के अमर बलिदान के उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कारसेवकों को याद किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि श्रीराम मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले राम कोठारी और शरद कोठरी (कोठारी बंधुओं) के बलिदान दिवस पर उन्हें सादर नमन।
ये भी पढ़ें: 2025 में संघ की स्थापना के 100 वर्ष होंगे पूर्ण, RSS के शताब्दी वर्ष में होगा राम मंदिर का शिखर पूजन