उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी की ये पहल बेहद खास होने वाली है। मंत्री नंदी की योजना से इस साल दिवाली पर स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों के लिए बेहद खास होगी। प्रयागराज से राजधानी लखनऊ आकार 51 दलित एवं मलिन बस्तियों में रहने वाले 177 परिवारों के 410 बच्चे अपने माता-पिता के साथ यहाँ दिवाली खास बनायेंगे। प्रयागराज से लखनऊ आकार बच्चे मॉल में शॉपिंग करेंगे और राजधानी के एक रिसोर्ट में स्टे भी करेंगे। वहीं एक रात बिताने के बाद वे राज्यपाल से मुलाकात करने के साथ ही दोपहर का भोजन करेंगे। राज्यपाल का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। राजभवन का भ्रमण करने के बाद वापस प्रयागराज लौट जाएंगें।
नंदी ने बनाया प्लान
प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के बच्चों की दिवाली खास बनाने या बीड़ा उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उठाया है। वे हर वर्ष अनोखे अंदाज में अपने विधानसभा क्षेत्र की दलित बस्तियों में रहने वाले बच्चों को मॉल में शॉपिंग कराकर दीपावली मनाते हैं। यह जानकारी मंत्री नन्दी के PRO बालाजी केसरवानी ने दी। संगमनगरी के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ियों और दलित व मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों और उनके परिजनों के लिए इस बार दीपावली बेहद खास होगी। यह अनूठी पहल उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की तरफ से की जा रही है।
15 बसों से आएंगे बच्चे
मंत्री नंदी के सूचना प्रभारी के अनुसार यूपी की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल महिला एवं बाल विकास एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर बेहद चिंतित रहती हैं और समय-समय पर हम सभी को प्रोत्साहित करती रहती हैं उनके उत्थान के लिए। इस कार्यक्रम में उनकी प्रेरणा समाहित है। नन्दी ने बताया कि बच्चों और उनके माता-पिता को दीपावली से पहले शहर में ही शॉपिंग कराने के बजाय उन्हें लखनऊ ले जाया जाएगा। इसके लिए 15 बसें बुक की गई हैं। बच्चों और उनके परिजनों को लखनऊ के होटल में ठहराया जाएगा। वहां के बड़े शॉपिंग मॉल में उन्हें खरीददारी का मौका दिया जाएगा। इसके बाद बच्चे राजभवन पहुंचकर वहां गवर्नर आनंदीबेन पटेल के साथ खास अंदाज में दीपावली मनाएंगे।
ये होगा शेड्यूल
सूचना प्रभारी केरारवानी ने इस योजना के बारे में बताया कि 3 नवम्बर को सुबह 8 बजे विभिन्न क्षेत्रों में खड़े 15 बसों से बच्चे परिवार के साथ प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगें। दिन में 10.30 बजे बटोही में सभी बच्चों व परिवार के सदस्यों को जलपान कराया जाएगा। बटोही से रवाना होने के बाद बच्चे लखनऊ-फैजाबाद रोड स्थित आनन्दी रिजॉर्ट में पहुंचेंगें यहां थोड़ी देर बाद आराम करेंगे। शाम 4 बजे बच्चे आनन्दी वाटर पार्क से मुन्शी पुलिया लखनऊ स्थित सिटी कॉर्ट शॉपिंग मॉल में खरीददारी करेंगें। खरीददारी करने के बाद रात में होटल पहुंचेंगे और रात्रि भोजन के साथ विश्राम करेंगें। 04 नवम्बर को सुबह 8:30 बजे बच्चों को आनन्दी रिजॉर्ट में ही नाश्ता कराया जाएगा। सुबह 9:30 बजे बच्चे आनन्दी वाटर पार्क में वाटर गेम्स का आनन्द लेंगे। दोपहर साढ़े बारह बजे बच्चे राजभवन पहुंचेंगें, जहां वे राजभवन का भ्रमण करेंगे, राज्यपाल का आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ ही दोपहर का भोजन करेंगे, फिर राजभवन से ही बसों द्वारा प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे।
ये भी पढ़ें : संविदा कार्मिकों के परिवार को मिलेगा निगम की बसों में मुफ्त यात्रा-परिवहन मंत्री