समाजवादी पार्टी में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा भूचाल आ गया है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता का पार्टी से मोहभंग हो गया है। उन्होंने अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा भेज दिया है। लखीमपुर के गोला निवासी समाजवादी पार्टी के पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और कई बार सांसद रहे रवि प्रकाश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। खबर है की समर्थकों के साथ वर्मा काँग्रेस का हाथ थामेंगे। बता दें यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच ये बड़ी खबर है। सभी दलों ने चुनाव को लेकर अपनी अपनी कमर कस ली है। वहीं समाजवादी पार्टी को यूपी में जोर का झटका लगा है।
बताया जा रहा है कि रवि प्रकाश वर्मा अब कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने इसकी पुष्टि की है। अजय राय ने बताया कि पूर्व सांसद अपने पूरे परिवार सहित 6 नवंबर को कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे। बता दें कि रवि प्रकाश वर्मा खीरी सीट से तीन बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। लखीमपुर खीरी के गोला के रहने वाले रवि प्रकाश वर्मा सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उनके माता-पिता समेत उनका परिवार खीरी लोकसभा क्षेत्र का 10 बार प्रतिनिधित्व कर चुका है। 2019 में सपा ने महागठबंधन के तहत लोकसभा का पहला टिकट उनकी बेटी पूर्वी वर्मा को दिया था, हालांकि वह चुनाव हार गई थीं।
इस घटना क्रम पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे रवि प्रकाश वर्मा ने बताया की उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। अब वह अपने पूरे परिवार के साथ कांग्रेस की सदस्यता लेने जा रहे हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि कांग्रेस की लोकसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं। इसी क्रम में पार्टी में सदस्यता का सिलसिला चल रहा है। हाल ही में कई छोटे दलों ने कांग्रेस में विलय किया है। कई नेता कांग्रेस में आने की इच्छा जता चुके हैं। पूर्व सांसद रवि प्रकाश के आने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।
कुर्मी समाज में मजबूत पकड
गौरतलब है कि रवि प्रकाश वर्मा की बेनी प्रसाद वर्मा की तरह ही दिग्गज कुर्मी नेताओं में गिनती है। उनके कांग्रेस के पाले में आने से खीरी ही नहीं बल्कि धौरहरा, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बाराबंकी, गोंडा आदि लोकसभा क्षेत्रों पर भी असर पड़ेगा। इन लोकसभा क्षेत्रों की अलग-अलग विधानसभा सीटों में कुर्मी समाज निर्णायक भूमिका में हैं। अकेले खीरी में पिछड़े वर्ग की करीब 35% आबादी में कुर्मी की संख्या सर्वाधिक है। रवि प्रकाश वर्मा का परिवार खीरी लोकसभा क्षेत्र का 10 बार प्रतिनिधित्व कर चुका है।
ये भी पढ़ें: सहारनपुर में बोले अखिलेश यादव, ‘जनता की आवाज उठायेंगे तो मुकदमा लग जाएगा’