उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवम संस्कृति मंत्रालय द्वारा आज़ादी के आंदोलन में बलिदान होने वाले क्रांतिवीरों को नमन करते हुए “क्रांति तीर्थ” कार्यक्रम का आगाज हुआ। बुंदेलखंड से “क्रांति तीर्थ” कार्यक्रम का दिव्य शुभारम्भ सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री और मौजूद राज्य सभा सांसद डा. दिनेश शर्मा ने किया। ये कार्यक्रम जालौन के उरई में आयोजीत हुआ। पूर्व डिप्टी CM डॉ दिनेश शर्मा ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले क्रान्तिकारियों के परिवारों का सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने क्रांतिकारियों की भूमि बुंदेलखंड को नमन किया।
कार्यक्रम 40 दिनों तक जारी रहेगा
बता दें उरई के जेल रोड स्थित अमन रॉयल गेस्ट हाउस में शुक्रवार को ‘क्रांति तीर्थ; कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 40 दिनों तक जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी CM दिनेश शर्मा पहुंचे और दीप प्रज्ज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद मुख्य वक्ताओं ने मंच के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए और देश की आज़ादी में प्राण न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारो की जीवनी पर प्रकाश डाला।
100 बंदी 1 बुंदेलखंडी – दिनेश शर्मा
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड के बारे में कहावत है कि 100 बंदी 1 बुंदेलखंडी। अंग्रेजों के समय से बुंदेलखंड की भूमि वीर भूमि रही है। अपने बलिदानों से इन्होने साबित कर दिया है यही वीर बुंदेलखंड हैं। इतिहासकारों ने लिखा था भारत सोने की चिड़िया था। इस वजह से इस देश को अंग्रेजो, पुर्तगालो, मुगलों ने जमकर लूटा लेकिन सनातनी परंपरा को नही लूट सके। कुछ लोग सनातन को बीमारी और रोग बताते हैं। कुछ महागठबंधन के नेता बोलते हैं कि वो सनातन को समाप्त कर देंगे। लेकिन यह उनके बस की बात नहीं। अंग्रेजों ने बाटने की राजनीति शुरू कर दी। किसी शास्त्र में जाति का वर्णन नही है। लेकिन विगत वर्षो से विद्वानों का सहारा लेकर अंग्रेजो ने जाति आधारित व्यवस्था लागू कर दी। सनातनियों की कोई जाति नहीं होती यह अंग्रेजों की देन है।
अब स्वनिर्मित स्वदेशी उत्पादों पर फोकस
उन्होंने आगे कहा कि PM नरेद्र मोदी के द्वारा अब स्वनिर्मित स्वदेशी उत्पादों पर फोकस किया जा रहा है। मोदी जी ने 370 धारा को कुछ मिनटों में खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि जहां पर रहता है शेरों का बसेरा अब वह भारत देश है मेरा। मोदी के नेतृत्व में कश्मीर दहाड़ रहा है। यहां पूरे देश में लोगों को मुफ्त राशन और इलाज मिल रहा है। आवास, गैस, शिक्षा, रोजगार सब लोगों को मुहैया कराया जा रहा है। आज मोदी जी के नेतृत्व में जाति आधारित लाभ खत्म हो गए लोगों को आर्थिक आधार पर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति धनखड़ का एक दिवसीय काशी दौरा, युवाओं से अपील- ‘भारत माता के लिए दिन-रात काम करें’