दीपोत्सव पर्व के बाद अब बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में लोक आराधना के पर्व डाला छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस क्रम में मंगलवार को डाला छठ की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त और महापौर अशोक तिवारी ने रविदास घाट से लेकर राजघाट तक मोटर बोट से निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने अस्थाई चेंजिंग रूम घाट के किनारे बनाने और गंगा तट के किनारे मिट्टी समतल करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- वाराणसी: स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के दरबार में सजी छप्पन भोग की झांकी, भक्तों में बांटा गया भोग प्रसाद
महापौर ने काशी के रविदास घाट के पास बने कच्चे घाट को समतल कर बैरिकेडिंग कराने को कहा। इसके अलावा रविदास घाट से लेकर राजघाट तक सभी लाइटों को दुरूस्त कराने, श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए आवश्यकतानुसार घाटों के किनारे अतिरिक्त लाइट लगाए जाने का भी निर्देश दिया।
महापौर ने सभी गंगा घाटों के किनारे उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि इससे वाराणसी शहर के घाटों की सुन्दरता बनी रहेगी और शहर की एक अच्छी छवि पर्यटकों और श्रद्धालुओं में बनेगी।