झांसी में UP स्पेशल टास्क फोर्स STF ने सवा लाख के इनामी बदमाश राशिद कालिया को मुठभेड़ में मार गिराया है। एनकाउंटर झांसी के सितौरा रोड पर हुआ। STF और मऊरानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आज सुबह राशिद कालिया को जवाबी फायर में ढ़ेर कर दिया। इस दौरान UPSTF के डिप्टी SP और इंस्पेक्टर को भी गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है।
इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए झांसी के वरिष्ठ पुलिस कप्तान राजेश एस ने जानकारी दी कि पुलिस के साथ एनकाउंटर में जो इनामी बदमाश मारा गया है उसकी पहचान कानपुर नगर के चकेरी निवासी राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ बीरू के रूप में हुई है। उस पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से एक लाख और झांसी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
UP स्पेशल टास्क फोर्स UPSTF को सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश सुपारी लेकर थाना मऊरनीपुर क्षेत्रांतर्गत किसी व्यक्ति की हत्या करने जा रहा है। इसके बाद हरकत में आई एसटीएफ व मऊरानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह उसे सितौरा रोड पर घेर लिया। खुद को घिरा पाकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे सीएचसी मऊरानीपुर ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। उसके पास से फैक्ट्री मेड पिस्टल, दो मैगजीन, एक जिंदा कारतूस, पिस्तौल एक तंमचा और मोटर साइकिल बरामद हुई है।
पिंटू सेंगर की 20 जून 2020 को चकेरी थानाक्षेत्र में हुई थी हत्या
बहुजन समाज पार्टी के नेता और कुशयत गैंग्सटर पिंटू सेंगर की 20 जून 2020 को चकेरी थानाक्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक 15 आरोपितों को जेल भेजा है, जिसमें से एक कक्कू की जेल में ही मृत्यु हो चुकी है। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पल्सर और KTM बाइकों पर सवार होकर चार शूटर आए थे। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में सामने आया था कि पल्सर को अहसान कुरैशी चला रहा था, जबकि पीछे राशिद कालिया बैठा था। जबकि KTM फैसल कुरैशी चला रहा था और सलमान बेग पीछे बैठा था। स्वचालित हथियारों से चारों ने पिंटू सेंगर पर एक साथ गोलियां बरसाई।