जौनपुर के मछलीशहर में फोन पर खुद को मंत्री बताकर डीएम से काम कराने के लिए धौंस जमाने वाले मो. माजिद नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। माजिद पर आरोप है कि उसने खुद को केंद्रीय मंत्री जयराम यादव बताते हुए किसी काम को कराने के लिए डीएम को दो बार फोन किया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की शाम को उसे पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा जौनपुर स्थित अपने कार्यालय में जन सुनवाई कर रहे थे, उसी समय उनके सीयूजी मोबाइल पर 7479955812 नंबर से फोन आया। आरोप है कि बिहार के भागलपुर का मूल निवासी मोहम्मद माजिद ने खुद को केंद्रीय मंत्री जयराम यादव बताते हुए डीएम को फोन कर दो बार धौंस जमाने की कोशिश की। माजिद ने डीएम पर काम कराने के लिए दबाव डाला, जिसके बाद जिलाधिकारी के स्टेनो आदित्यनाथ त्रिपाठी की तहरीर पर मछलीशहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया।
इसके बाद मछलीपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फोन करने वाले आरोपी मो. माजिद को मछलीशहर के जंघई तिराहे के पास जयराम नगर कस्बे के पास शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार किया गया। मछलीशहर के उप निरीक्षक इन्द्रमणि यादव ने सिपाही धर्मदत्त यादव व सुनील कुमार के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। इसके अलावा पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम को बरामद कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत भी किया।