सीतापुर की रहने वाली सूफिया ने घर वापसी करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है। सूफिया ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विजय नाम के युवक से शादी करके अपना जीवनसाथी बनाया है। विवाह के बाद ‘अंजलि’ बनी सूफिया ने कहा कि वह सनातन धर्म अपनाकर आजाद महसूस कर रही है।
ये भी पढ़ें- वाराणसी: आंध्र प्रदेश के रहने वाले दंपति ने दो बेटों के साथ की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
सूफिया ने मंगलवार 5 दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शादी की। सनातन धर्म अपनाने के बाद सूफिया ने विजय नाम के युवक के साथ टिकरा स्थित मंदिर में शादी रचाई। हिंदू धर्म अपनाने के बाद सूफिया का नया नाम ‘अंजलि’ रखा गया।
जानकारी के अनुसार विजय और सूफिया का काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आखिरकार दोनों का प्रेम परवान चढ़ा और उन्होंने सनातन परंपरा के अनुसार शादी रचाई। विजय बेनीपुर का रहने वाला है। दोनों पहले से ही शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के खिलाफ थे।
हिंदू धर्म अपनाने के बाद अंजलि उर्फ सूफिया ने कहा कि वो सनातन धर्म में आकर आजाद महसूस कर रही है। सूफिया ने कहा कि सनातन धर्म में किसी प्रकार की बंदिशें नहीं है। सूफिया की उम्र 29 साल की है, वहीं विजय की उम्र 39 साल की है। आशुतोष शर्मा ने बताया कि ये उन्होंने 10वीं शादी कराई है। उन्होंने बताया कि इसमें पहले कोर्ट मैरिज कराई जाती है, उसके बाद हिन्दू रीति-रिवाज से मंदिर में शादी करवाई जाती है।
‘बजरंग दल’ के जिला संयोजक आशुतोष वर्मा ने अपनी निगरानी में दोनों की शादी की रस्में पूरी करवाई। आशुतोष वर्मा इससे पहले 9 लोगों की शादियां करा चुके हैं। इस मौके पर जिला सुरक्षा प्रमुख नरेंद्र कुमार, बिसवां प्रखंड अध्यक्ष राम अकबाल, सांडा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, बिसवां प्रखंड संयोजक रामसागर, सांडा प्रखंड संयोजक राजपाल दुर्गा और बिसवां प्रखंड दुर्गा वाहिनी राम लली भी मौजूद रहे।