New Delhi: राजधानी दिल्ली में सियासी गर्माहट के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें काफी तेज हो गई हैं। राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव के बाद दिल्ली में सियासी हलचल बनी हुई है। BJP ने 3 राज्यों में जीत हासिल की है।
लेकिन वह अभी तक इनमें से किसी भी राज्य के नए मुख्यमंत्रियों के नामो का ऐलान नहीं कर सकी है। मुलाकात के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के प्रयास काफी तेज हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग डेढ़ घंटे तक प्रधानमंत्री आवास पर PM मोदी के साथ रहे। प्रधानमंत्री से हुई इस मुलाकात को लेकर CM योगी ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए प्रधानमंत्री का आभार जताया और कहा कि सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए आपका मार्गदर्शन सीख प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें:- सांस्कृतिक महोत्सव के माध्यम से प्रदेश में प्रतिभाओं की खोज करेगी योगी सरकार
प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा से मिलने उनके आवास पहुंचे। जहा उन्होंने जगत प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी और नड्डा से मुलाकात के संबंध में अधिकृत तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन यह माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भगवा परचम फहराने के बाद अब अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में अबकी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिलाने की रणनीति पर चर्चा हुई है।
सूत्रों के अनुसार, मिशन-80 को कामयाब बनाने के लिए सुशासन और विकास के साथ ही जातीय समीकरण साधने को उच्च स्तरीय हरी झंडी मिलने के बाद अब मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार किया जाएगा। सपा छोड़ NDA में पहले ही शामिल हो चुके सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाए जाने की प्रबल संभावना के साथ ही पड़ोसी राज्यों के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।