UP News: विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उम्मीदों को बड़ा झटका लगने के बाद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने ‘सॉफ्ट हिन्दुत्व’ की राह पर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय परिवर्तन पदयात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। जिसे पूरी तरह हिन्दुत्व के प्रतीक चिह्नों के साथ जोड़ दिया गया है। इस कदम को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की दृष्टि से पार्टी के रणनीति में बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े: रायबरेली में पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद डॉक्टर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पदयात्रा सहारनपुर के मां शाकुंभरी देवी के मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ शुरू करेंगे। जबकि उस पदयात्रा का समापन लगभग एक माह बाद सीतापुर के नैमिषारण्य धाम में करेंगे। यह पहले चरण की पदयात्रा होगी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिलों में पदयात्राएं निकालेंगे। इस दौरान जिलों की पदयात्रा में पार्टी पदाधिकारी धार्मिक स्थलों पर पूजन-अर्चन करेंगे।
यह भी पढ़े: रायबरेली में पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद डॉक्टर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकारों के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने और लोकसभा क्षेत्रों के लिए मजबूत प्रत्याशियों की तलाश का काम साथ-साथ किया जाएगा। इसके लिए दूसरे दलों के कद्दावर नेताओं को पार्टी में लाने की मुहिम चलाई जाएंगी। कांग्रेस पार्टी के पक्ष में सकारात्मक माहौल हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में मिली सफलता की वजह से बनना शुरू हुआ था। अब छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश की सत्ता हाथ से निकल जाने की वजह से पार्टी को झटका लगा है। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को थोड़ी राहत तेलंगाना में उसकी सरकार बनने से मिली है।