Bareilly News: बरेली में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर बीवी को जिंदा जलाने का प्रयास किया है। शौहर द्वारा आग लगाने के दौरान दरवाजे पर मेहमानों के आने से विवाहिता की जान बच गई। जिसके बाद पीड़ित विवाहिता ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बरेली के रोहली टोला निवासी नाहिद की शादी आजमनगर के जावेद अहमद से 2021 में हुई थी। नाहिद के मुताबिक मां द्वारा शादी में 16 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी पति जावेद, सास आशा, ननद कहकशा, शबाना, यासमीन और ननदोई इस्लाम दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। जिस कारण तनाव में नाहिद बीमार हो गई। जब दवा दिलाने को कहा तो पति ने नाहिद के साथ बेरहमी से मारपीट की और नशे की दवा खिलाकर कमरे में बंद कर दिया। वह बाहर जाने पर नाहिद को बाहर से ताला डालकर बंद कर जाते थे। मां से शिकायत की तो वह नाहिद की ससुराल आई और पति को समझाकर चली गई।
जिसके बाद नाहिद की सास ने गला दबाकर उसे जमीन पर गिरा दिया। ननदोई ने पेट्रोल डालकर आग लगाने को कहा। तो पति जावेद ने बीवी को आग लगा दी। इस बीच मेहमान आकर दरवाजा खटखटाने लगे, तो इन लोगों ने नाहिद को कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। नाहिद ने जान बचाने को दहेज लाने का बहाना बनाकर मायके में छोड़ने को कहा तो जावेद लालच में छोड़ आया। नाहिद ने पति और ससुराल वालों की पुलिस अधिकारियों और महिला आयोग से शिकायत की है। जिसके बाद पति जावेद, सास आशा, ननद कहकशा, शबाना, यासमीन और ननदोई इस्लाम पर बारादरी थाने में नाहिद की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।