Prayagraj News: संगमनगरी में लगने जा रहे महाकुम्भ को लेकर योगी सरकार की तरफ से तैयारियां तेज हो गई है। एक तरफ जहां महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए क्षेत्र का विस्तार किया गया है, तो वही श्रद्धालुओं के ठहरने से लेकर अन्य सुविधाओं को नए स्वरूप में विकसित किया जा रहा है। प्रयागराज में 2019 में आयोजित हुए कुम्भ में देश-विदेश से आए 19 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की संख्या के बाद 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ में प्रशासन काे 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने का अनुमान है।
महाकुम्भ में क्षेत्र विस्तार के साथ इससे सम्बंधित पूरक व्यवस्थाओं में भी बदलाव किया गया है। कुम्भ मेला अधिकारी ने बताया कि इस बार संगम की रेती पर संगम, अरैल से लेकर फाफामऊ के बीच 25 सेक्टर में महाकुम्भ लगाया जाएगा। अलग-अलग सेक्टर का क्षेत्रफल भी विस्तारित किया जाएगा। मेला क्षेत्र के एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर जाने के लिए गंगा नदी में बनाए जाने वाले पॉन्टून पुल की संख्या में भी इस बार बढ़ोतरी की गई है। महाकुम्भ के लेआउट प्लान के अनुसार इस बार आठ अतिरिक्त पैंटून पुल बनाए जाएंगे। पिछली बार 22 पैंटून पुल बने थे, जबकि इस बार 30 पैंटून पुलों का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- Ayodhya में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 60 घंटे होगा पूजन, 17 जनवरी से ही शुरू हो जाएंगे अनुष्ठान
स्वच्छता प्रबंधन पर रहेगी नजर
योगी सरकार महाकुम्भ को स्वच्छता मॉडल के रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत करने की तैयारी में है। कुम्भ मेला अधिकारी बताते हैं कि इसके लिए 1.45 लाख शौचालय बनाए जाएंगे। साथ ही क्षेत्र में 10 हजार सफाईकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 25 हजार डस्टबिन, 800 सफाई गैंग और आईसीटी बेस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम भी प्रस्तावित किया गया है। इसे मेला प्राधिकरण की ओर से मंजूरी मिल चुकी है।
25 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था
कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत के मुताबिक महाकुम्भ के लिए टेंटेज के प्रस्ताव पर भी सैद्धांतिक सहमति बन गई है। इसके अंतर्गत 25,000 श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 10 हजार बेड का “गंगा पंडाल“ बनाने का प्रस्ताव है। इसमें संतों-भक्तों के ठहरने की सुविधा होगी। पर्यटन विभाग की तरफ से महाकुम्भ में लगाए जाने वाले टेंट सिटी के लिए ई निविदा जारी कर दी गई है। विभाग की तरफ से नौ प्रकार की निविदा की मांग की गई है। इसके साथ ही निविदा आवेदन में चयनित एजेंसियों पर ही टेंट सिटी के निर्माण के साथ ही उसके प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी।
पर्यटकों के लिए कई अन्य सुविधाएं
पर्यटन विभाग की ओर से तैयार कराए जाने वाले टेंट सिटी में विला, सुपर डीलक्स और डीीलक्स श्रेणी में अलग-अलग सुविधाएं मिलेंगी। इसमें पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए फूड कोर्ट, वैलनेस सेंटर, यज्ञशाला आदि की भी व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही पर्यटन विभाग महाकुम्भ में आने वाले पर्यटकों के लिए कई अन्य प्रकार की सुविधाएं देने की तैयारी में है। जिससे पर्यटकों के लिए यह मेला दिव्य और भव्य होने का अनुभव दे सके। इसे पूरा करने के लिए अक्टूबर 2024 तक का समय निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें:- UP: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर, रामलीला मंडलियों के कलाकारों को निमंत्रण