Lucknow News: भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।रीजनल कांफ्रेंस योजना भवन में आयोजित की गई इस बैठक में छह राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं स्टेट पुलिस के नोडल अधिकारी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड तथा उड़ीसा के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों एवं स्टेट पुलिस नोडल अधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के मुद्दे पर चर्चा की गई। मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के CEO एवं एसपीएनओ द्वारा हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के अनुभव भी साझा किए गए।
भारत निर्वाचन आयोग की टीम में धर्मेंद्र शर्मा, नितेश कुमार व्यास, वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त, मनोज कुमार साहू, उप चुनाव आयुक्त, डॉ. नीता वर्मा, महानिदेशक IT, पंकज श्रीवास्तव निदेशक व्यय, दीपाली मासिरकर निदेशक ECI के साथ उत्तर प्रदेश से मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, स्टेट पुलिस नोडल अधिकारी प्रशांत कुमारबैठक में शामिल हुए। रीजनल कांफ्रेंस की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही राज्यों की कानून व्यवस्था की स्थिति, मतदाता नामांकन प्रयासों, मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (AMF) और अन्य मतदान बुनियादी ढांचे की स्थिति, जनशक्ति की आवश्यकता और उपलब्धता के बारे में अवगत कराया।
भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को SSR (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024) के दौरान एक स्वस्थ और समावेशी मतदाता सूची की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता, मतदान बढ़ाने की योजना, विभिन्न IT अनुप्रयोगों का अधिकतम उपयोग, चुनाव व्यय प्रबंधन, विभिन्न मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पर भी चर्चा की गई। बैठक में CEO एवं SP को निर्देश दिया गया कि प्रदेशों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए बॉर्डर पर पूरी तरह से सतर्कता बरती जाए।जिससे आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के समय अनुकूल वातावरण बना रहे।
बैठक में SP को विशेष रूप से समय से पहल करने, प्रलोभन मुक्त और सुरक्षित मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की सलाह दी गई। शांतिपूर्ण, सहभागी और समावेशी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए CEO और एसपीएनओ को आगामी आम चुनाव के लिए हर संभव उपाय करने के लिए प्रेरित किया गया।
यह भी पढ़ें:- जब प्रधानमंत्री ने काशी की लाभार्थी महिला चंदा देवी से पूछा ‘चुनाव लड़ोगी’