Gorakhpur News: गोरखपुर में रहीमाबाद सरैया के पास हाइवे पर बृहस्पतिवार सुबह सरिया लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद फोरलेन पर गाड़ियों के आवागमन रूकने से जाम हो गया था। क्रेन की मदद से पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को हटाया, जिसके बाद आवागमन शुरू कराया जा सका।
यह भी पढ़े: राजौरी में सेना के ट्रक पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
गीडा सेक्टर-23 स्थित सरिया फैक्ट्रियों से हर रोज गाड़ियां निकलती हैं। बृहस्पतिवार की सुबह चार बजे के करीब फैक्टरी से सरिया लाद कर सहजनवां थाना क्षेत्र के गाहासाड़ निवासी 55 वर्षीय चालक सुभाष ट्रैक्टर ट्राली लेकर मगहर के तरफ जाने के लिए निकले थे। अभी वह फोरलेन के रहीमाबाद सरैया पर पहुंचे ही थे कि मिट्टी लदी डंफर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़े: राजौरी में सेना के ट्रक पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
जबकि मौके पर ही बसिया निवासी राजदेव (32) पुत्र जोखू की मौके पर मौत हो गई। वहीं आसपास के लोगों की मदद से पुलिस घायलों को निकालकर अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ट्रैक्टर चालक सुभाष का सीएचसी सहजनवां पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल पिंटू (35) पुत्र तपसी निवासी गाहासाड़ को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
यह भी पढ़े: राजौरी में सेना के ट्रक पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
इस दुर्घटना के दौरान डंफर चालक भी फंस गया। जिसे लोगों ने बाहर निकाला लेकिन मौका मिलते ही भीड़ का फायदा उठाते हुए चालक फरार हो गया। इस दुर्घटना के बाद गाड़ियों के आवागमन से रोड़ जाम हो गया। एसपी नार्थ जितेंद्र ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। गाड़ियों को हाइवे से हटा कर आवागमन संचालित हो गया है। वही पुलिस ने डंफर को कब्जे में ले लिया है।