Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी सरकार के
मिशन रोजगार के अंतर्गत 30 दिसंबर, 2023 को
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में रोजगार
मेले का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के प्रधानाचार्य
राज कुमार यादव के अनुसार इस रोजगार मेले में 18 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। इस मेले में गुजरात, हरियाणा, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश की कई कंपनियां अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों पर नौकरियों का ऑफर देंगी। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों के अलावा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एम ए खान ने बताया कि रोजगार मेले में आने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। जो कंपनियां इस रोजगार मेले में भाग ले रही हैं वह 8000 से लेकर 25000 रुपये प्रतिमाह की नौकरी देंगी। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर को अपने बायोडाटा एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ सुबह 9:00 बजे तक आईटीआई अलीगंज में उपस्थित होना होगा।
जानकारी के मुताबिक रोजगार मेले में सबसे अधिक 400 पदों पर नौकरियों का ऑफर वे विल लिमिटेड कंपनी की ओर से किया जा रहा है। इस कंपनी में 12वीं और ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से अभ्यर्थियों को 10 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। पेटीएम सर्विस लिमिटेड की तरफ से ढाई सौ पदों की नियुक्तियां निकाली गई है। जिसकी न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल रखी गई है। इसमें अभ्यर्थियों को 15,500 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। रेडियम पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 200 पदों की भर्तियां निकाली गई है।इसमें 12वीं पास आईटीआई कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से इन्हें 17-18 हजार रुपये वेतनमान दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज: CM योगी ने मां गंगा का किया पूजन, संगम क्षेत्र में कार्यों का लिया जायज़ा