उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को संगम नगरी प्रयागराज में मां गंगा का पूजन किया और क्षेत्र का निरीक्षण किया। 14 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले और कुंभ की तैयारियों को लेकर सीएम योगी ने कार्यों का जायज़ा लिया।
ये भी पढ़ें- अयोध्या धाम को चमकाने में जुटे केशव प्रसाद मौर्य, 30 दिसंबर को आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सबसे पहले संगम पहुंचे और पूरे विधि विधान से मां गंगा का पूजन-अर्चन किया। सीएम योगी ने गंगा पूजन के पश्चात संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कुम्भ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने वहां लगी होर्डिंग्स के बारे में सीएम को अवगत कराया। इसके बाद सीएम योगी ने अक्षयवट पहुंचकर कई कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी ली।
इससे पहले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद केसरी देवी पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी और एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी के शहर आगमन के दौरान उनकी सुरक्षा चाक चौबन्द रही। इस दौरान मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।