Moradabad News: आईएफटीएम विश्वविद्यालय में महिला कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय
सेवा योजना (NSS) इकाई के संयुक्त तत्वावधान में ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’
विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। उत्तर
प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि रहे। गोष्ठी के दौरान उन्होंने
दो विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए।
डॉ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार
बाल कल्याण के लिए वृहद स्तर पर कार्य कर रही है। छात्र-छात्राओं के अधिकार और उनके उत्थान के लिए अनेको अभियान चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चे भारत का
भविष्य हैं, इन्हें
नशे और शोषण से बचाकर रखना हम सभी का कर्तव्य है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक
नगर अखिलेश भदौरिया ने कहा कि पुलिस बाल संरक्षण व उनके अधिकारों के प्रति सजग है।
साथ ही उनके कल्याण के
लिए हर संभव प्रयास कर रही है। गोष्ठी में हिंदू डिग्री कालेज की प्राध्यापिका डॉ.
मीनू महरोत्रा, जिला
प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश
कुमार समेत कई अन्य अधिकारियों ने भी गोष्ठी को संबोधित किया।
एनएसएस इकाई के समन्वयक व स्कूल आफ साइंसेज के
निदेशक प्रो. बी.के. सिंह ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
विश्वविद्यालय के एक्टिविटी क्लब की समन्वयिका डॉ. स्वाति राय ने अतिथियों का
स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया। गोष्ठी के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति अकेडेमिक एंड
एडमिनिस्ट्रेशन प्रो. वैभव त्रिवेदी,
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अरुण कुमार मिश्रा, आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. आर.के. यादव, जिला आबकारी अधिकारी महेन्द्र पाल सिंह, संरक्षण अधिकारी शिवांगी शर्मा, महिला विकास अधिकारी अरुण, आंगनबाड़ी की कार्यकत्रियों समेत
मुरादाबाद जिलेे के शिक्षा, मद्य निषेध, आबकारी, स्वास्थ्य, बाल विकास पुष्टाहार,
पुलिस एवं कई अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त
विश्वविद्यालय के कई अधिकारीगण, विभिन्न स्कूलों के निदेशक, शिक्षक तथा 115 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- दुधवा व कतर्नियाघाट के लिए शुरू करें हेलीकॉप्टर सेवा: सीएम योगी आदित्यनाथ