अयोध्या के पुनर्विकास के महानायक नरेंद्र मोदी कुछ
ही घण्टों में पहुंचने वाले हैं। पीएम के स्वागत को अयोध्या इंतजार
कर रही है। अयोध्या में पीएम करीब 16 हजार करोड़ रुपये की
परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के
आगमन के लिए रामपथ पर गणेश जी की आकृति को सुगंधित फूलों से सजाया गया है।
साधु-संत व आमजन रामनगरी में प्रधानमंत्री का अभिनंदन
करेंगे
पुरातन वैभव से समृद्ध अयोध्या में सदियों से छाए
काले बादल अब छट चुके हैं। श्रीराम की अयोध्या अब विकास के आकाश पर आधुनिक अयोध्या
प्रकाश चारों तरफ फैल रहा है। ऐसे में अयोध्या में नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर रामनगरी
में अयोध्या की सारी जनता उत्साहित है। रामभक्त उल्लास-उमंग के रंगों से भरे हुए
हैं। जब अयोध्या में प्रधानमंत्री धर्मपथ से होते हुए रामपथ पर पहुंचेंगे तो
समूची अयोध्या उनकी एक झलक देखने को बैरिकेड्स के पास उमड़ आएगी। हर कोई विकास के
इस नए युग में अयोध्या में प्रवेश के लिए न केवल पीएम मोदी का आभार जताना चाहता है, बल्कि अपने तरीके से इस
खुशी के पल का हिस्सा भी बनने को लालायित है। ऐसे में, प्रकृति व परमात्मा की
असीम कृपा वाले उत्तर प्रदेश में नरेन्द्र मोदी का अभूतपूर्व स्वागत हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ही इन कार्यों का अवलोकन कर लिया। साधु-संत व आमजन रामनगरी में प्रधानमंत्री का अभिनंदन
करेंगे।
वेदों से लिए गए अयोध्या में जन्मभूमि
पथ सहित चारों मार्गों के नाम
यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयोध्या पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा, रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
त्रेतायुगीन के समय अयोध्या नगरी के जिस वैभव का हमें
वर्णन पुराणों व रामायण समेत धार्मिक ग्रंथों में मिलता रहा है, अब हम उस अयोध्या को आधुनिक समय में साफ तौर पर देख सकते है। अयोध्या
के चारों मुख्य पथ सनातनी वैदिक संस्कृति से प्रभावित हैं। इनका नाम धर्म पथ, राम पथ, भक्ति पथ तथा
जन्मभूमि पथ चारों वेदों की तर्ज पर रखा गया है। इन सभी पथों को भव्य रूप से सजाया
गया है। यह पथ लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इसके अलावा लता चौक की अनुपम
छवि और सजी रंगोली देश-विदेश के आगंतुकों को खासा आकर्षित कर रही है। लता चौक पर
लता मंगेशकर की आवाज में ‘श्री रामचंद्र कृपालु भजमन’ की मंद-मंद ध्वनि लोगों के कानों से
लेकर आत्मा तक को भी झंकृत कर दे रही है।