लखनऊ: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ी सभी तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जहां प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सभी तैयारियों को सुनिश्चित कर रहा है वहीं, अब प्रशासनिक तैयारियां का जिम्मा स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाल लिया है। इसी क्रम में आज मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने 5 कालिदाल मार्ग स्थित सरकारी आवास पर अधिकारियों व अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीएम आवास पर आयोजित बैठक में अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन मंत्री दयाशकर सिंह के साथ कई विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किसी भी प्रकार की अड़चन ना उत्पन्न हो उसको लेकर सीएम ने सभी को निर्देश दिए और अब तक बनाई गई कार्य योजना की जानकारी भी ली।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रामलला की मूर्ति की हुआ चयन
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार मंदिर में राम लला की जिस मूर्ति को स्थापित किया जाएगा उसका चयन हो गया है। कहा जा रहा है कि प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज अरुण द्वारा बनाई गई मूर्ति को राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक तस्वीर साझा की है।
यह भी पढे़; कलाकारों ने लकड़ी को सजाकर बनाया अयोध्या का श्री राम मंदिर, खूबसूरती में लगे चार चांद
इन लोगों को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जिन लोगों को आमंत्रित किया गया है उनमें से लगभग 4,000 संत व 2,200 अन्य अतिथि शामिल हैं। इस सूची में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा, योग गुरु बाबा रामदेव वों अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, अनुपम खेर, रजनीकांत, चिरंजीवी, अक्षय कुमार, सहित कई कलाकारों के नाम शामिल हैं। वहीं, उद्योग जगत से मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, रतन टाटा व गौतम अदाणी व खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को बुलाया गया है।