Lucknow news: आज लोकभवन में एमएसएमई (MSME) के 51 हजार करोड़ रुपए के मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने समारोह को संबोधित किया। और प्लेज योजना के जरिए मथुरा, अमरोहा, सीतापुर समेत मेरठ के प्लेज पार्कों के निर्माण की पहली किस्त वितरित की, साथ ही सहारनपुर, मुरादाबाद और संभल में ओडीओपी के तीन कॉमन फैसिलिटी सेंटर का भी लोकार्पण किया। इतना ही नहीं सीएम योगी ने ओडीओपी और विश्वकर्मा श्रम सम्मान पाने वाले अधिक लाभार्थियों को चेक और टूल किट भी वितरित किए। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को ई रिक्शा की चाबी भी सौंपी।
मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एमएसएमई ने यूपी को एक नई पहचान दी है। आज उत्तर प्रदेश में काफी कुछ बदल गया है। प्रदेश का विकास देखकर हर देशवासी प्रसन्न है, लेकिन दुनिया काफी अचंभित है। वर्ष 2017 से पहले यूपी की स्थिति में कोई सुधार नही था, लेकिन अब प्रदेश की कानून व्यवस्था काफी बेहतर होने के चलते बहन-बेटियों के साथ-साथ हर व्यक्ति, खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। इसी के आगे उन्होंने ये भी कहा कि हम वर्ष 2024 में प्रवेश कर चुके हैं। ये प्रदेश आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन चुका है। ये एक मजबूत टीमवर्क का परिणाम है ।
यह भी पढ़े: Lucknow:- 40 साल तक के युवाओं को 25 लाख का लोन दे रही योगी सरकार, जानिए कैसे करें आवेदन
युवाओं की नौकरियों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीआईएस-23 में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं। जिनके चलते एक करोड़ 10 लाख से अधिक नौजवानों को जल्द ही नौकरी दी जाएगी, हालांकि अब इन्हें रोजगार के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ओडीओपी ने इस प्रदेश को नई पहचान देने के साथ हर सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम से जुड़े उद्यमियों को नई दिशा देने का काम किया है। इसी की देन है कि हमारे एक्सपोर्ट में लगभग तीन गुना की बढ़ोत्तरी हुई है। सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों के चलते ही उत्तर प्रदेश को केंद्र सरकार के वोकल फॉर लोकल अभियान पर मुहर लगाने वाला पहला राज्य चुना गया है।