Balrampur: हरैया थाना क्षेत्र के बराहवा रेंज के बेलवा गांव में नरभक्षी तेंदुआ आखिरकार वन विभाग के शिकंजे में फंस गया। तेंदुए को जनकपुर वन रेंज कार्यालय लाया गया है। जनकपुर वन रेंज अधिकारी अमरजीत प्रसाद ने बताया कि जिले के तुलसीपुर, हरैया, गैसड़ी क्षेत्र के 36 अधिक गांवों में नरभक्षी तेंदुए का आतंक बीते तीन महीनों से बना हुआ था। तेंदुआ तुलसीपुर के लालनगर में दो, हरैया के बेलवा में एक, गैसड़ी व पचपेड़वा क्षेत्र में एक-एक मासूम बच्चों को अपना निवाला बना चुका है।
नरभक्षी तेंदुए को पकड़ने के लिए तीन माह से कई जनपदों के विशेषज्ञों की टीम गांव-गांव की खाक छान रही थी। बेलवा गांव में लगे ट्रैक कैमरा में तेंदुआ दिखने के बाद जाल लगे क्षेत्र में घेराबंदी कर दौड़ाया गया और तेंदुआ जाल में फंस गया। उसे पकड़ने के बाद ट्रैंक्विलाइज़र देकर तेंदुए को बेहोश किया गया फिर उसे जनकपुर रेंज लाया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी इसका निर्णय नहीं हो पाया है कि तेंदुए को कहां भेजा जाएगा, उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है अग्रिम आदेशों तक अभी तेंदुए को जनकपुर रेंज में ही रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी: जिले की कई सड़कों का होगा कायाकल्प, जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को भेजा प्रस्ताव
इससे पहले अगस्त 2023 में प्रदेश के सीतापुर जनपद के तराई इलाकों में चहलकदमी कर रहा तेंदुआ नरभक्षी हो गया था। नरभक्षी तेंदुए एक अधेड़ व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिसे उसकी मृत्यु हो गई। कुछ दिन बाद व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। शव को देखकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। अधेड़ व्यक्ति को मारने से पहले नरभक्षी तेंदुआ तीन लोगों को अपना निवाला बना चुका था। तराई इलाकों की बस्तियों में लगातार नरभक्षी तेंदुए के घुसने से ग्रामीणों में डर का माहौल व्याप्त था। वन विभाग की उदासीनता से क्षेत्र के ग्रामीणों में नाराज़गी भी थी। कई दिनों के बाद तेंदुए को पकड़ा जा सका, तब क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।
balrampur man eater leopard caught