Lucknow news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा देशभर में चलाई जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करना है। बता दें कि ये यात्रा कांगड़ा जिले के धर्मशाला पहुंची। जहां प्रचार-प्रसार के जरिए योजनाओं से वंचित रहे लोगों को इन जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया।
इस सिलसिले में जम्मू और कश्मीर से आए पत्रकार दल ने बीते बुधवार को लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र में भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों का अवलोकन किया और लाभार्थियों से उनकी जुबानी भी सुनी।
बताया जा रहा है कि इससे पहले पत्रकार दल ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी से इस यात्रा के बारे में जानकारी प्राप्त की थी। जिसमें पता चला कि कई मीडिया संस्थानों के इस 13 सदस्यीय दल का नेतृत्व पत्र सूचना कार्यालय लखनऊ के द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों में 604 प्रचार वाहन चलाए जा रहे हैं। जिनमें से इन कार्यक्रमों में अब तक 2 करोड़ 70 लाख से अधिक लोगों ने भाग भी लिया है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान लगाए गये कैम्प के जरिए उत्तर प्रदेश में अब तक 24 लाख आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। आज इसी की देन है कि एक ही परिवार में कई योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी भी हुई है। जिसका नतीज, प्रदेश में संकल्प यात्रा के दौरान संचालित शिविरों में 1 लाख 74 हजार से अधिक नये लाभार्थी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं 28 लाख 5 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किये गये हैं।
जानकारी के अनुसार देशव्यापी इस यात्रा को 15 नवम्बर 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा खूंटी, झारखंड से हरी झंडी दिखाने के बाद अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में कई सरकारी योजनाओं से कुल 43 लाख 41 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिला है जहां इन लाभार्थियों में से 2 लाख 47 हजार से अधिक लोगों ने अपनी सफलता की कहानियां ‘‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’’ दर्ज कराई है।
भाजपा सरकार की योजनाओं को लेकर अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि बायोमेट्रिक के माध्यम से वन नेशन वन राशन कार्ड से लोगों को काफी फायदा हुआ है, जिससे जीवन जीने की राह भी आसान लगने लगी है। इसी के साथ उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि कश्मीर में केसर की खेती करने वालों के सामान ही बाराबंकी के किसान समृद्ध हो रहे हैं। हर घर नल हर घर जल से शुद्ध पानी मिल रहा है और लोगों की बीमारियां कम हुई हैं। आज इसी की देन है कि उत्तर प्रदेश ने अधिकांश योजनाओं में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है।