नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कई आतंकी घटनाओं में वांछित चल रहे हिजबुल मुजाहिदीन के एक खूंखार आतंकी को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस की हत्थे चढ़े आतंकी का नाम अहमद मट्टू बताया जा रहा है। जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। जावेद अहमद मट्टू जम्मू कश्मीर के सोपोर का निवासी है। वह हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर है। इसके पहले वह पाकिस्तान की भी यात्रा कर चुका है।
कई आतंकी घटना घटित करने के बाद वह अंडरग्राउंड हो चुका था। जम्मू कश्मीर पुलिस सहित कई सुरक्षा एजेंसियां उसकी खोज में लगी हुई थीं। मीडिया खबरों के मुताबित अभी कुछ दिनों पहले उसके भाई ने अपने सोपोर स्थित घर पर तिरंगा फहराया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
बता दें की इसके पहले एनआईए ने कर्नाटक के बेल्लारी से इस्लामिक स्टेट से जुड़े 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इन सभी आतंकवादियों के पास से सल्फर, पोटेशियम नाइट्रेट और बारूद जैसी घातक विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी। इसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 19 स्थानों पर छापे मारी की थी। यह छापे दिल्ली, मुंबई और पुणे में मारे गए थे।
यह भी पढ़ें: श्रमजीवी एक्सप्रेस में विस्फोट करने वाले आतंकी हिलालुद्दीन व नफीकुल को मृत्युदंड की सजा
क्या है हिजबुल मुजाहिदी
हिजबुल मुजाहिदीन का गठन 1990 में आतंकी मास्टर एहसान डार ने किया था। इस आतंकी संगठन की गणना जम्मू कश्मीर के पुराने आतंकी संगठनों में होती है। इस संगठन के सरगना को सैयद सलाहुद्दीन के नाम से जाना जाता है। हिजबुल मुजाहिद्दीन का मुख्य उद्देश्य जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को घटित कर भारत से अलग करना है।