Ayodhya news: अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस कार्यक्रम को लेकर सिर्फ अयोध्या ही नहीं, बल्कि हर किसी में उत्साह देखाई दे रहा है। इसी उत्साह को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी द्वारा दिए गए निर्देश पर परिवहन विभाग ने कार्य योजना तैयार की है। जहां यूपी की रोडवेज बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में 22 जनवरी तक राम भजन बजाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि हर यात्री भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा ले सकें। इतना ही नहीं मंदिरों में 14 जनवरी से 24 मार्च तक भजन कीर्तन, रामायण, रामचरितमानस पाठ के साथ ही सुंदरकांड का आयोजन भी किया जाएगा।
परिवहन विभाग ड्राइवरों को देगा प्रशिक्षण
परिवहन विभाग द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार, सभी यात्री वाहनों और बस स्टेशनों पर साफ सफाई कराए जाएंगे। शासन द्वारा टैक्सी और बस ड्राइवरों को संवेदनशील बनाए जाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में यातायात नियमों का पालन कराना होगा, चालकों का पर्यटकों के प्रति व्यवहार, चालकों का वर्दी में रहना, और निर्धारित किराया से अधिक न वसूल करना जैसे कई बिंदु शामिल हैं। इसके अलावा अयोध्या की 200 किमी परिधि के मार्गों पर प्रवर्तन टीमों को टूरिस्ट के सहायतार्थ लगाया जाएगा।
परिवहन विभाग करेगा हेल्प डेस्क की स्थापना
जानकारी के अनुसार, राजधानी लखनऊ, गोरखपुर और सुल्तानपुर से अयोध्या के बीच पड़ने वाले सभी टोल प्लाजा पर पर्यटकों को सहायता मिलेगी। इसके लिए परिवहन विभाग हेल्प डेस्क की स्थापना करेगा। फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्गों पर एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी एंबुलेंस, पेट्रोलिंग, क्रेन वाहनों की तैनाती भी की जाएगी।