फतेहपुर- जिले में भू-माफियाओं की दबंगई के चलते एक सेवानिवृत्त आरपीएफ कर्मी को घर, खेत और गांव छोड़कर जाने को विवश होना पड़ा। भू-माफियाओं ने पीड़ित रिटायर्ड आरपीएफ कर्मी रामदास को पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए गांव छोड़कर जाने के लिए विवश कर दिया। गुरुवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर भू-माफिया पर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार मालवां थाना क्षेत्र के अढेना गोपालपुर गांव निवासी 61 वर्षीय रामदास पुत्र स्वर्गीय बृजलाल ने पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह से मिल कर बताया कि मैं रेलवे सुरक्षा बल में उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद से अपने गांव में रहकर खेती किसानी करने लगा। गांव के रहने वाले दबंग भू-माफिया व वर्तमान प्रधान रामखेलावन पुत्र स्व. शिवभजन व उनके पुत्र रवि किशन ने धमकी देते हुए कहा कि आप तो रिटायर्ड पुलिस कर्मी है गांव में रहकर क्या करेंगे? जमीन और खेत बेच दीजिए और शहर में जाकर रहिए। जब घर और जमीन बेचने के लिए मैंने मना किया तो धीरे-धीरे आरोपी गांव के अन्य लोगों के माध्यम से भी दबाव बनाने लगा, लेकिन मैं गांव में ही रहकर खेती किसानी करने की सोच रखी थी तो मैंने मना कर दिया।
यह भी पढ़ें- बांदा में तीन महिलाओं की कारस्तानी: एक ने फर्जी भांजी बन व्यक्ति को ठगा, अन्य दो रुपए लूट कर भागीं, तीनों गिरफ्तार
इस बात से रंजिश मानते हुए दबंग पिता-पुत्र दो जनवरी 2024 को अपने साथी विनय कुमार उर्फ चुनका, रामलाल व श्यामलाल सहित लगभग 8 लोग लाठी, असलहे लेकर मेरे घर में घुस आए। गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घर से बाहर निकल जाने की धमकी दी और डराने की नीयत से तमंचे से मुझ पर फायर किया, लेकिन वह मिस हो गया और मैं जान बचाकर घर के अंदर घुस गया। अंदर से दरवाजा बंद कर किसी तरह अपनी जान बचाई और सुबह परिवार सहित दूसरी जगह शरण ली। अब दबंग भूमाफिया मुझे मेरे पुत्र और मेरी पत्नी को गांव में घुसने नहीं दे रहे हैं। इस मामले की शिकायत को लेकर पीड़ित पहले थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करते हुए उल्टा वहां से भगा दिया गया। आखिरकार उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह का कहना है कि इस मामले की तहरीर मिली है। पुलिस टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के उपरांत उचित और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Bhumafiyao ke khilaf vriddh ne ki Sp se shikayat