Ayodhya news: अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि मंदिर के उद्घाटन को लेकर हर रोज नई खबरें सामने आ रही है। बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में पुलिसकर्मी अब मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, जी हां उत्तर प्रदेश के डीजीपी लॉ और ऑर्डर प्रशांत कुमार ने यह निर्देश दिया है। जिसमें कहा गया है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी मोबाइल चलाते हैं जिससे अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतते हैं, इसी को देखते हुए मंदिर उद्घाटन के दौरान यूपी पुलिस कर्मियों के द्वारा फोन से बातचीत करने पर रोक लगाई गई है। सीथ ही डीजीपी प्रशांत कुमार ने ये भी निर्देश दिया है कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर भी पुलिसकर्मी अपने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने कहा-एक हजार साल तक मंदिर की मरम्त की जरूरत नहीं
श्री राम लला के मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया कि, 1,000 साल आयु के अनुसार, मंदिर की रचना की गई है यानी इसमें एक हजार साल तक मंदिर की मरम्मत की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि इसके निर्माण में ऐसी सामग्री को उपयोग में लाया गया है, जिसके चलते इस मंदिर की चमक कई सालों तक बनी रहेगी। इसमें सीमेंट, कंक्रीट के अलावा लोहे का इस्तेमाल नहीं हुआ है, जो आजकल के चलन में है, वहीं पाइल फाउंडेशन, उसका इस्तेमाल भी नहीं किया गया है।
22 जनवरी से लगातार होंगे भजन कीर्तन
इसके अलावा जिले के कई मंदिरों में 14 जनवरी से साज-सज्जा की तैयारियां पूरी करा ली जाएगी, 22 जनवरी तक लगातार भजन कीर्तन चलेंगे। वहीं डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले सतरिख को सप्तऋषिधाम के रूप में विकसित किया जाएगा।