West Bengal: पश्चिम बंगाल में राशन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। ED की टीम शुक्रवार को संदेशखली में TMC नेता शाहजहां शेख के घर पर छापा मारने पहुंची। जहां ग्रामीणों की भीड़ ने टीम को घेरकर उसके ऊपर हमला कर दिया। भीड़ ने ED अधिकारियों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की गाड़ियों को भी तोड़ दिया। इस पूरी घटना के बाद TMC नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ED की टीम पर हमले का यह मामला उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली गांव का है।
जांच एजेंसी की टीम राशन घोटाले के केस में TMC नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी। इस बीच करीब 200 लोगों की भीड़ ने ED टीम के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। भीड़ ने ED अधिकारी और उनके साथ आए केंद्रीय सुरक्षाबलों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। जानकारी के अनुसार छापेमारी करने पहुंची टीम में ED के असिस्टेंड डायरेक्टर भी शामिल थे।
इस पूरे मामले के बाद TMC नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी मामले को लेकर टीम ने शनिवार को TMC के एक और नेता शंकर आध्या को भी गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम को अपनी जांच में आध्या के करीबी ज्योतिप्रिय मल्लिक के साथ होने के साक्ष्य मिले हैं। आगामी दिनों में इस मामले से संबंधित कई और फाइलें खुल सकती हैं।
खुले बाजार में बेचा 30 फीसदी राशन-
पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाले के मामले में ED की छापेमारी कई महीनों से लगातार जारी है। प्रवर्तन निदेशालय ने पहले ही एक खुलासा किया था। जिसमें पश्चिम बंगाल में लाभार्थियों के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) का लगभग 30 प्रतिशत राशन खुले बाजार में भेज दिया गया। जांच एजेंसी ने कहा था कि राशन की कथित चोरी के बाद मिले पैसों को मिल मालिकों और पीडीएस वितरकों के बीच बांटा गया।
चावल मिल मालिकों ने कुछ सहकारी समितियों सहित अन्य लोगों के हस्तक्षेप से किसानों के फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाए। जिसके माध्यम से धान उत्पादकों को भुगतान की जाने वाली एमएसपी को सीधे अपनी जेब में डाल लिया। प्रमुख संदिग्धों में से एक ने स्वीकार किया कि चावल मिल मालिकों ने प्रति क्विंटल लगभग 200 रुपये कमाए। इस पूरे मामले के बाद भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर NIA जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या:- प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान को काशी से वैदिक आचार्यों का दल पहुंचा रामनगरी, पूजन को ईशानकोण हो रहा तैयार