Balrampur news: साइबर ठगी का मामला थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में आधार कार्ड के जरिए भी आप ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं। क्योंकि इस आधार कार्ड में आपके फिंगरप्रिंट और आइरिश स्कैन डिटेल होती है। यानी कि आपकी आंखों और हाथों की सारी डिटेल्स इसमें शामिल होती है। इसी के जरिए साइबर ठग एक बडे फ्रॉड की घटना को अंजाम देने में कामयाब होते हैं। एईपीएस फ्रॉड से बचने के लिए अपने आधार कार्ड का बॉयोमेट्रिक लॉक करके रखें, और साथ ही किसी भी एप को बीना जानकारी के उसे डाउनलोड ना करें, क्योंकि डाउनलोड करते ही आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। क्योंकि साइबर ठग बडे ही चालाकी के साथ स्क्रीन शेयरिंग एप को आपसे कुछ भी बोलकर डाउनलोड करवा लेंगे, फिर आपका फोन एक्सेस करके उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सभी फ्रॉड से बचने के लिए बलरामपुर पुलिस के द्वारा ये जानकारी दी जा रही हैं। ताकि कोई भी व्यक्ति इस साइबर फ्रॉड के झांसे में ना आ सके।
साइबर ठग से बचाव को लेकर बलरामपुर पुलिस अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है। इस बीच तुलसीपुर, गैसड़ी, पचपेड़वा में चौपाल लगाकर पुलिस द्वारा लोगों को जानकारी दी गई। जहां तुलसीपुर पुलिस क्षेत्राधिकार राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ये अभियान चलाया जा रहा है। जहां लोगों को जानकारी दी जा रही है कि किसी भी हाल में अपनी डिटेल अनजान व्यक्ति के साथ शेयर ना करें, इतना ही नहीं ये भी कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आने वाले सभी विज्ञापनों से खरीदारी ना करें। फिलहाल जब भी खरीदारी करें हमेशा ई- कामर्श वेबसाइट की आफिशियल वेबसाइट या फिर अधिकृत एप से ही खरीदारी करें। और सोशल मीडिया एकाउन्ट पर टू-स्टेप वेरीफिकेशन को हमेशा ऑन रखे, और साथ ही एक स्ट्रॉंग पासवर्ड भी बनायें।
यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रीराम लला की ससुराल से आए उपहार, जनकपुर से आए लोगों का हुआ भव्य स्वागत
जानकारी के अनुसार ठगी का शिकार होने पर जल्द किसी भी नजदीकी थाने की साइवर हेल्प डेस्क पर सूचना दे, या भारत सरकार द्वारा जारी इस नंबर 1930 पर कॉल करें। किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम से सम्बन्धित ऑनलाइन शिकायत भारत सरकार द्वारा जारी इस ऑनलाइन नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in के माध्यम से भी दर्ज करवाएं।