Ayodhya news : श्री राम की नगरी अयोध्या में इन दिनों उत्साह देखने को मिल रहा है। 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या नगरी दुल्हन जैसी सजने लगी हैं। जिसे लेकर भगवान रामला के ससुराल से उपहार भी आ चुके हैं। श्री राम लला के ससुराल नेपाल जनकपुर से उपहार से भरी हजारों टोकरियां आई हैं।
नेपाल के जनकपुर धाम से प्राण प्रतिष्ठा के लिए उपहार लेकर जनकवासी अयोध्या नगरी पहुंचे हैं, प्रभु श्रीराम के लिए उनके ससुराल से वस्त्र,आभूषण, मेवा, मिष्ठान समेत कई प्रकार के साज्जो-सामान से 11 सौ से अधिक की थालिया भेजी गई हैं। जिसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चंपत राय को समर्पित किया गया है। इस मौके पर अयोध्या के महापौर महन्त गिरीश पति त्रिपाठी, विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह पंकज भी मौजूद रहे। इस दौरान कारसेवकपुरम में बड़ा ही अद्भूत नजारा देखने को मिला, जहां ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को श्री रामलला का सखा मानते हुए जनकपुर की महिलाओं ने उनका ससुराल की गालियों से स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: जल्द ही गरीब बेटियों के हाथ पीले करेगी योगी सरकार, इस शुभ मुहूर्त में होंगे सामूहिक विवाह
जानिए क्या कह गए महासचिव चंपत राय
इस बीच ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि श्री राम भगवान का जनेऊ संस्कार अभी ना होने की वजह से वे मंदिर में 5 वर्षीय बालक के रूप में विराज होंगे। हालांकि उनकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इसी के साथ ही ये भी कहा है कि नेपाल और भारत का रिश्ता काफी पुराना है। नेपाल क्षेत्र से आए श्री राम लला के उपहार को प्रसाद के रूप में सभी भक्तों को बांट दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि नेपाल देश के जनकपुर से सैकड़ों की संख्या में आये सभी का कारसेवकपुरम में भव्य स्वागत किया गया जिसके बाद उन्हें भोजन भी कराया गया।