Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को अपने निजी आवास अलकापुरी एवं सर्किट हाउस में लोगों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने लोगों की समस्याओं के निराकरण करने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इनमें ज्यादातर लोग गंगापार, यमुनापार, महानगर, कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ से अपनी समस्याओं को लेकर आए थे।
इस मौके पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, रणजीत सिंह, शशि वार्ष्णेय, कुंज बिहारी मिश्रा, मनोज कुशवाहा, विजय गुप्ता, राजेश पाठक आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सरकारी सस्ता गल्ला परिषद के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा जिला महामंत्री रमेश पासी के नेतृत्व में प्रयागराज के कोटेदारों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उचित लाभांश दिए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या को स्वच्छतम नगरी बनाएगी योगी सरकार, 24 घंटे तैनात रहेंगे सफाई कर्मी
उन्होंने कहा कि हरियाणा, केरल, गोवा, दिल्ली में कोटेदारों को 200 रुपए प्रति कुंतल और गुजरात महाराष्ट्र में ढाई सौ रुपए प्रति कुंतल साथ ही राजस्थान में 125 रुपए प्रति कुंतल से कोटेदारों को लाभांश दिया जाता है। परंतु उत्तर प्रदेश में 90 रुपए प्रति कुंतल लाभांश ही कोटेदारों को दिए जा रहा है, जो उचित नहीं है। पूरे देश में मोदी सरकार द्वारा वन नेशन और वन राशन की नीति चल रही है।
उत्तर प्रदेश के कोटेदारों के साथ भेदभाव ना किया जाए। उन्हें भी अन्य प्रदेशों की भांति कम से कम 200 रुपए प्रति कुंतल का लाभांश उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने सभी कोटेदारों को आश्वासन दिया और कहा कि आपकी मांग को लेकर हम मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री से वार्ता करेंगे। इस अवसर पर सुनील गुप्ता, साजिद अंसारी, अनिल भारतीय, शेखर जायसवाल, वसीम अहमद, भोले पाल, चिकन लाल, सत्येंद्र कुमार, संतोष अग्रहरि आदि कोटेदार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या को स्वच्छतम नगरी बनाएगी योगी सरकार, 24 घंटे तैनात रहेंगे सफाई कर्मी