लखनऊ: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के मामले में आरोपी, अफरोज खान चुन्नू के विरुद्ध यूपी पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने चुन्नू के लखनऊ शहर स्थित दो मकानों पर कुर्की की कार्रवाई की है।
जिन मकानों को पुलिस ने कुर्क किया है, उसमें से एक त्रिवेणी नगर व दूसरा मकान इरादतनगर में स्थित था। दोनों मकानों पर कुर्की की कार्रवाई बाराबंकी पुलिस द्वारा की गई है, जिनकी कीमत लगभग 1.45 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
बता दें कि 25 मार्च 2022 को बाराबंकी के जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों के विरुद्ध गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ था। जिसे एम्बुलेंस कांड के रूप में जाना जाता है, इस कांड के आरोपी अफरोज चुन्नू की सम्पत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई हो रही है। यह भी संभावना जताई जा रहा है कि चुन्नू के पास इसके अलावा भी कई स्थानों पर बेनामी सम्पत्ति हो सकती है।
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के करीबी सिराज के अस्पताल पर चला योगी का बुलडोजर, पार्क की जमीन पर किया था अतिक्रमण
यूपी में योगी सरकार बनने के बाद मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही। इसके पहले भी माफिया मुख्तार अंसारी के निकट माने जाने वाले सिराज के एफआई अस्पताल पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया था। सिराज ने यह अस्पताल अतिक्रमण की हुई जमीन पर बनाया था।
यह भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी से छीनी गई डालीबाग की भूमि, एलडीए बनाएगा गरीबों के लिए सस्ते मकान
वहीं, माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे वाली, डालीबाग स्थित शत्रु संपत्ति को एलडीए पहले ही अपने कब्जे में ले चुका है। माफिया मुख्तार के कब्जे वाली 20,000 वर्ग फीट जमीन पर एलडीए गरीबों के लिए चार मंजिला दो अपार्टमेंट बनवा रहा है। इन दोनों अपार्टमेंट में कुल 74 फ्लैट होंगे जो गरीबों को दिए जाएंगे।