लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद अपराध और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। यही कारण है कि मुख्तार अंसारी जैसे गैंगस्टर अब अपना जीवन कारावास में व्यतीत कर रहे हैं। वहीं, उसके निकटस्थ लोगों पर प्रशासनिक कार्रवाई भी हो रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को माफिया मुख्तार अंसारी के निकट माने जाने वाले सिराज के अस्पताल पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चला दिया है।
सिराज ने पार्क की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर अस्पताल खड़ा कर दिया था। बता दें कि इसके पहले भी एलडीए ने एफआई अस्पताल को सील कर दिया था। लेकिन शुक्रवार को अतिक्रमण कर बनाए गए अस्पलात पर योगी का बुलडोजर चल गया। और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ वहां पहुंची थी।
एलडीए के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि ने पार्क की जमीन पर बने एफआई अस्पताल को तोड़ने के लिए गुरुवार की देर रात ही बुलडोजर अस्पताल के बाहर खड़ा करा दिया था। जैसे ही सुबह हुई तो एफआई अस्पताल के बाहर एलडीए के अधिकारियों का पहुंचना प्रारंभ हुआ। इसके बाद अस्पताल के सबसे ऊपरी चौथे फ्लोर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।
यह भी पढ़ें : माफिया मुख्तार अंसारी से छीनी गई डालीबाग की भूमि, एलडीए बनाएगा गरीबों के लिए सस्ते मकान
एलडीए के अधिकारियों को एफआई अस्पताल की बिल्डिंग के भी ऊपर के दो फ्लोर तोड़ने के निर्देश मिले हैं। बिल्डिंग में आठ मंजिलें बनी हुई हैं और छह मंजिल तक का ही नक्शा पास कराया गया था। इस तरह बिल्डिंग के ऊपर बनी 2 मंजिल को भी ध्वस्त किया जा सकता है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस पर भी विचार कर रहे हैं।