Gorakhpur news: गोरखपुर महोत्सव 2024 का आज यानी शनिवार को समापन होगा। तीन दिनों तक चले इस कार्यक्रम के रंग में सभी गोरखपुर वासी रंगे हुए हैं। महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। तो वहीं आज शाम आ रही सिंगर कनिका कपूर बॉलीवुड नाइट में अपने सुरों की महफिल सजाएंगी।
वनटांगिया समाज के फैशन शो का होगा आयोजन
इस रंगारंग कार्यक्रम के समापन में मुख्यमंत्री योगी शामिल होंगे, जिनकी उपस्थिति में सम्मान समारोह और गोरखपुर कार्यक्रम की स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। एक बार फिर वनटांगिया समाज की आधी आबादी महोत्सव के मंच पर फैशन का जलवा बिखेरने आ रही है। जो अपने फैशन के अनोखे रंग से लोगों को आकर्षित करेगी। ये वनटांगिया महिलाएं वर्षों से जंगल में बसी झोपड़ी तक ही सिमटी रहती थीं, लेकिन योगी सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं के चलते आज इन्हें भी अपने हुनर को दिखाने का बड़ा अवसर मिला है।
बीते शुक्रवार को भोजपुरी नाइट में सांसद रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, कल्पना यादव ने शिरकत की, तो वहीं फैंस के दिलों पर राज करने वाली लोकगायिका कल्पना पटवारी और शिल्पी राज ने भी श्रीराम भजनों से दर्शकों का दिल जीत लिया। इन सभी गायकों ने अपने सुर और ताल से ऐसा समां बांधा कि वहां मौजूद सभी दर्शक झूम उठे।
उल्लेखनीय है कि गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में इस महोत्सव को आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन पर्यटन व सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने किया। इस रंगारंग कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के इतिहास पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाने का निर्देश दिया था, क्योंकि इस प्रदर्शनी के माध्यम से ही श्रीराम मंदिर आंदोलन में गोरक्षपीठ की भूमिका दिखाई जा रही है।
17 जनवरी तक लगे रहेंगे सभी स्टाल
बता दें कि इस महोत्सव का समापन 13 जनवरी की रात में किया जाएगा। लेकिन यहां लगे सभी स्टाल 17 जनवरी तक लगे रहेंगे। ताकि स्टाल लगाने वाले दुकानदारों को इस महोत्सव से लाभ हो सके।
इस कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी, पुस्तक व व्यापार प्रदर्शनी लगाई गई है, तो वहीं राजस्थान से आये शेर और हाथी के साथ कई प्रकार की मूर्तियां भी लगी हैं, जो पर्यटकों को अपनी खूबसूरती से आकर्षित कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: सनातन संस्कृति पर प्रहार है नयनतारा की फिल्म अन्नपूर्णी, निर्माताओं के विरुद्ध दर्ज हुई FIR