नयनतारा ‘अन्नपूर्णी’ फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है। इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं, जिसे देख हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचा हैं। जिस पर लोगों ने आपत्ति जाहिर करते हुए इसे ‘एंटी हिंदू’ बताया हैं। पूर्व शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ FIR तक दर्ज कराई है। जहां नेता सोलंकी ने X यानी ट्विटर पर लिखा कि मेकर्स ने इस फिल्म को बनाकर भगवान श्री राम का अपमान किया है। साथ ही उन्होंने कुछ विवादास्पद दृश्यों की ओर इशारा कर बताया कि भगवान श्री राम को ‘मांस खाने वाला’ बताया गया है। जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोष फैला हुआ है।
नयनतारा की फिल्म अन्नपूर्णी को लेकर नेता रमेश सोलंकी ने अपना गुस्सा जाहिर किया, जहां उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म को लव जिहाद जैसे मामले को बढ़ावा देने के मकसद से बनाया गया है। जिसे लेकर मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से फिल्म निर्माताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
नेता सोलंकी ने अपनी पोस्ट में फिल्म के डायलॉग और कुछ सीन्स पर भी आपत्ति जताई है।
इस दौरान उन्होंने अपने बयान में कहा है कि जहां पूरी दुनिया प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मना रही है तो इसी देश के कुछ लोगों ने हिंदू विरोधी फिल्म जैसी ‘अन्नपूर्णी’ को रिलीज किया है।
इस फिल्म में अभिनेता फरहान ने अभिनेत्री को यह कहकर मांस खाने को मजबूर कर दिया, कि भगवान श्री राम भी मांस खाते थे, एक्ट्रेस के पुजारी पिता भगवान विष्णु के लिए भोग बनाते हैं तो बेटी मांस पकाती, मुस्लिम से प्यार करना और नमाज अदा करते एक्ट्रेस को दिखाया गया है। फिलहाल इस फिल्म को लेकर लोगों में आक्रोष फैला हुआ है।