मथुरा: जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम 22 जनवरी सुनिश्चित है। इस दिन दीनदयाल धाम में निर्मित केशव धूपबत्तियां अपनी सुगंध से वातावरण को महकाएंगी। मंगलवार को दीनदयाल धाम की केशव धूपबत्तियों को लेकर कामधेनु समिति यात्रा, गाजे-बाजे के साथ सड़क मार्ग से आगरा होते हुए अयोध्या को रवाना हो गई।
अयोध्या में लंबे संघर्षों के बाद निर्मित नूतन मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा पूजन में ब्रज के दीनदयाल कामधेनु फार्मेसी में गौमय पंचगव्य से निर्मित धूपबत्ती प्रयोग होंगी। पूजित धूपबत्ती के 108 पैकेट 17 जनवरी को प्रातः काल अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर के भूतल पर लगे 14 स्वर्ण जड़ित द्वार, देखने में हैं अति मनमोहक !
मंगलवार को दीनदयाल धाम से गाजे-बाजे के साथ पूजित धूपबत्तियां रवाना की गईं। इस दौरान जय-जय श्रीराम के उद्घोष से पूरे परिसर एवं आगरा रोड गुंजायमान हो उठी। रास्ते में रामभक्तों ने शंख ध्वनि और ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर रामलला हम आयेंगे, दर्शन तेरे पायेंगे और जय श्री राम के गगनभेदी उदघोष करते हुए स्वागत किया।
इससे पूर्व यात्रा का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी, संघ के प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला, संघ विभाग प्रमुख अरूण, दीनदयाल गौ उत्पादन केन्द्र परखम के सचिव हरी शंकर शर्मा, धर्म जागरण प्रांत प्रमुख दिनेश लावानियां, महानगर भाजपा अध्यक्ष घनश्याम लोधी, प्रताप सिंह राणा, भाजपा नेता ठाकुर सत्यपाल सिंह, ब्रजमोहन पाठक, पूर्व विधायक गोवर्धन विस, ठाकुर कारिन्दा सिंह आदि उपस्थित रहे।
मोहम्मद जावेद ने हिंदू मंदिरों को लेकर की अमर्यादित टिप्पणी, विहिप के नेताओं ने जताई नाराजगी, थाने में दी तहरीर