Uttar Pradsh News- अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने का सपना करोड़ों
हिंदुओं ने देखा था, अब वह सपना साकार होने जा रहा है। ऐसे में राम मंदिर आंदोलन की
तमाम घटनाएं सामने आ रही हैं। फिर वो कारसेवकों पर गोलियां चलने की बात हो या फिर आंदोलन
समेत तमाम तरह की घटनाएं, लोगों को फिर से याद आने लगी हैं। ऐसी ही एक घटना
फिरोजाबाद के कारसेवक प्रमोद सैनी के साथ भी हुई थी। जब
उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का पुतला फूंका था और उनको 39
दिनों तक जेल में बंद कर प्रताड़ित किया गया था। इतना ही नही उन्होंने बताया कि तत्कालीन थाना प्रभारी ध्रुवलाल यादव ने मेरे एनकाउंटर की तैयारी भी कर ली थी।
यह भी पढ़ें – लंकापति रावण की ससुराल में भी गूंजेगा जय श्रीराम का जय घोष, घर-घर मनेगी दीवाली
22 जनवरी को
अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर फिरोजाबाद के कारसेवक प्रमोद सैनी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मुझे ही नहीं सभी
राम भक्तों को इसी दिन की प्रतीक्षा थी। वह रामलला के दर्शन को अयोध्या जाएंगे। फिरोजाबाद शहर के मोहल्ला तिलक नगर निवासी कारसेवक प्रमोद
सैनी ने बताया कि राम मंदिर आंदोलन बहुत तेजी से चल रहा था। उस समय भाजपा के
वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार, उमा भारती आदि के साथ उन्हें भी अयोध्या में कारसेवा करने का अवसर मिला था।
विवादित ढांचे को ढहाने का काम कारसेवकों ने ही किया था। मंदिर आंदोलन
में डा. कीर्तिराम गुप्ता, अनुराग उपाध्याय, राजेश सैनी, प्रेमवीर, सविता, अनिल कुमार सिंह के साथ अयोध्या जाने की बजाय, हम लोग तीन दिन
तक अयोध्या के आस-पास के गांव में रिश्तेदार बनकर ठहरे थे। छिपते-छिपाते हम लोग किसी तरह अयोध्या पहुंचे थे। एक साथी के सहयोग से कोहनी के बल चलकर रामलीला चौराहे पर पहुंचे
और फिर मुलायम सिंह यादव का पुतला फूंका दिया था।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री निर्मल खत्री बोले- राम भक्त होना कोई पाप नहीं है, 22 तारीख के कार्यक्रम में भाग लूंगा
थाना प्रभारी ने मेरे एनकाउंटर की तैयारी कर ली थी
प्रमोद सैनी ने बताया कि मुलायम सिंह यादव का पुतला फूंकने
के बाद तत्कालीन थाना प्रभारी ध्रुवलाल यादव द्वारा कारसेवकों पर फालतू के मुकदमे
लगाए जा रहे थे। पुतला फूंकाने के साथ थाना प्रभारी ध्रुवलाल यादव ने मुझे हाईवे
पर जलाई गई बस का भी आरोपी बना दिया था। मेरी गिरफ्तारी करने के बाद मुझे रामपुर जेल
भेज दिया। रामपुर जेल से 39 दिन के बाद मेरी रिहाई हुई थी।
उससे पूर्व थाना प्रभारी ने
मेरे एनकाउंटर की तैयारी भी कर ली थी। इस दौरान रामपुर जेल में मेरे साथी ने मुझे
इसकी सूचना दी। जिसके बाद किसी तरह मेरी जान बच सकी। उन्होंने कहा कि आज बेहद प्रसन्नता है कि अयोध्या में भगवान राम का
भव्य मंदिर बन रहा है। 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा होगी। यह सभी राम भक्तों के लिए
खुशी का दिन है। सभी लोग इस दिन दिवाली मनाएं।