बागपत: कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान पांच अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की हुई 12 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। गिरफ्तार वाहन चोरों के कब्जे से मोबाइल और वाहन चोरी करने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस इन चोरों से पूछताछ कर रही है। साथ ही इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि बागपत जिले में वाहन चोरी की घटनाएं जारी हैं। जिसके चलते पुलिस ने निवाड़ा चौकी के समीप चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने पांच शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थान से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं। पुलिस रजिस्ट्रेशन के आधार पर इन मोटरसाइकिल स्वामियों की पहचान भी कर रही है, ताकि चोरी की गई मोटरसाइकिलों को उनके सुपुर्द किया जा सके।
यह भी पढ़ें: अपराधी की जमानत कराने निकला दोस्त अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त आकाश, दीपक, ऋतिक, अंकित निवासी जनपद बागपत और सौरभ निवासी हरियाणा हैं। यह सभी बागपत व हरियाणा के अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल फोन, एक तमंचा और मोटरसाइकिल चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं।
यह भी पढे़ं: मेरठ जिला प्रशासन क्राइम पर सख्त, 27 अपराधी जिला बदर घोषित
गिरफ्तार अभियुक्त आकाश पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। रितिक, दीपक, सौरभ पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में चार-चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। सीओ हरीश भदोरिया ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान 5 वाहन चोर गिरफ्तार किए गए हैं। इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।