Mathura news : मथुरा में श्री कृष्ण नगरी वृंदावन में रामोत्सव यात्रा निकाली गई। ये यात्रा बीते शुक्रवार को रामदूतों ने वृंदावन के रंगजी के बगीचे से निकाली। इस रामोत्सव शोभायात्रा में मुस्लिम समाज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और श्रीराम की शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा भी की। जिसे देख हर कोई खुशी से झूम उठा।
आपको बता दें कि इस श्रीरामोत्सव शोभायात्रा का शुभारंभ वृंदावन के रंग जी के बगीचे से की गई, जो चुंगी चौराहा होते हुए अनाज मंडी, सरार्फा बाजार, गौतमपाड़ा, विद्यापीठ चौराहा, बाँकेबिहारी बाजार, अठखम्भा, बनखण्डी, लोई बाजार, निधिवन, गोपीनाथ बाजार, रंगजी मंदिर क्षेत्र का भ्रमण किया गया, जिसके बाद यात्रा का समापन गाँधी पार्क पर आकर किया गया।
वृंदावन नगर वासियों ने अपने घरों से की शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा
इस दौरान शोभायात्रा में भगवान राम, सीता माता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुहृन और श्री राम भक्त हनुमान के स्वरूप देखने को मिले, ये नजारा श्रीराम भक्तों के लिए बेहद ही खूबसूरत रहा। तो वहीं वृंदावन नगर वासियों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों से पुष्पवर्षा कर भगवान राम का स्वागत भी किया। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में संत, महात्मा, भागवताचार्य, सामाजिक संगठन, मातृशक्ति और युवा शक्ति शामिल रहे। इस शोभायात्रा में शामिल होकर हर कोई भक्ति के रंग में रंग उठा।
ये पढ़ें: कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एएसआई को दिया 7 दिन का समय